×

कैद ही रहेगी रिया चक्रवर्ती, कोर्ट ने जमानत देने से किया इनकार

TLB Desk

मुंबई 11 Sep, 2020 05:46 pm

रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका खारिज हो गई है. NCB ने ड्रग्‍स केस में रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था. ड्रग्स केस में मुंबई की सेशंस कोर्ट ने जमानत नहीं दी है. इस मामले में गिरफ्तार सभी 6 आरोपियों की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है. ये 6 आरोपी हैं- रिया, शोविक, दीपेश सावंत, सैमुअल मिरांडा, जैद, बासित परिहार.

NCB की पूछताछ में रिया और उनके भाई के कई ड्रग्स पैडलर्स के साथ संबंध होने की बात सामने आई थी. रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शोविक चक्रवर्ती पर ड्रग्स की खरीद-फिरोख्त के आरोप हैं. रिया ने NCB के सामने ड्रग्स खरीदने की बात कबूल की थी. लेकिन ये नहीं माना कि वे भी इसका सेवन करती थीं. रिया ने कहा था कि वे सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदा करती थीं. वहीं रिया के भाई शोविक ने बताया था कि वे रिया के इशारे पर सुशांत के लिए ये ड्रग्स खरीदा करते थे. शोविक के मुताबिक, रिया उससे ड्रग्स मंगवाती थी जिसके पैसे वही दिया करती थी.

रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को नार्कोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (NCB) ने मंगलवार को 8 सितंबर को गिरफ्तार किया था. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) सुसाइड मामले में ये अब तक की सबसे बड़ी गिरफ्तारी मानी जा रही थी लेकिन ये गिरफ्तारी ड्रग पेडलिंग मामले हुई थी. रिया चक्रवर्ती पर ड्रग्स लेने समेत तमाम गंभीर आरोप थे. इस मामले में एनसीबी उनसे लगातार पूछताछ कर रहा था. रिया को गिरफ्तार करने के बाद अब उनका मेडिकल टेस्ट और कोरोना टेस्ट कराया गया था. 

रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ के दौरान NCB के सामने कई बड़ी बातें कहीं थीं. रिया और उसके भाई शोविक चक्रवर्ती ने पूछताछ के दौरान कई बॉलीवुड हस्तियों के नाम का खुलासा किया था, जो ड्रग्स लेते हैं. बताया जा रहा है कि NCB जल्द ही उन सभी लोगों को समन जारी कर पूछताछ करेगी, जिनके नाम रिया ने लिए हैं. सूची में शामिल 25 हस्तियों को तीन श्रेणियों में अलग किया जाएगा- कार्टेल ए, बी और सी.

NCB से पूछताछ के दौरान रिया ने कबूला किया था कि वो भी ड्रग्‍स लेती थीं, जबकि उनके वकील ने पहले इस बात से इनकार किया था. रिया के वकील ने कहा था कि उसके मुवक्किल ने कभी मारिजुआना या ड्रग्स का सेवन नहीं किया है, यहां तक ​​कि उन्होंने उनके मेडिकल परीक्षण करवाने की भी बात कही थी. टीवी चैनल को दिए इंटरव्‍यू में रिया ने ड्रग्‍स लेने से तो साफ इनकार कर दिया था, लेकिन यह दावा किया था कि सुशांत ड्रग्‍स लेते थे. 

रिया ने पूछताछ के दौरान कहा है कि सुशांत फिल्म 'केदारनाथ' के सेट पर भी ड्रग्स लिया करते थे. आपको बता दें कि 'केदारनाथ' सुशांत की 2018 में आई फिल्म है, जिसमें उनके साथ एक्‍ट्रेस सारा अली खान भी थीं. 

रिया की गिरफ्तारी से पहले उसके भाई शोविक, सुशांत के घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा और अभिनेता के कुक दीपेश सावंत को NCB गिरफ्तार कर चुका है. सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दो समानांतर जांच भी की जा रही है. वहीं, रिया ने भी सुशांत के परिवार पर उनकी आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. उन्‍होंने सोमवार को सुशांत की दो बहनों के खिलाफ FIR भी दर्ज करवाई थी.

VIDEO: कंगना ने दी महाराष्‍ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को खुली चुनौती

  • \
Leave Your Comment