×

कंगना, मनोज वाजपेयी और धनुष ने जीता नेशनल अवॉर्ड, जानिए डिटेल में

TLB Desk

नई द‍िल्‍ली 23 Mar, 2021 06:47 pm

National Film Award 2019: 67वें नेशनल फिल्‍म अवॉर्ड की घोषणा कर दी गई है. राजधानी दिल्‍ली में सोमवार को हुए एक आधिकारिक समारोह में घोषित किए गए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के तहत कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को हिंदी फिल्मों 'मणिकर्णिका' और 'पंगा' में उनके अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री घोषित किया गया है. हिंदी फिल्म 'भोंसले' के लिए मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpai) और तमिल फिल्म 'असुरन' में उनकी भूमिका के लिए धनुष (Dhanush) को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता घोषित किया गया है.

संजय पूरन सिंह चौहान ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता. निर्देशक प्रियदर्शन की मलयालम फिल्म 'मरक्कर: अरबिकाडालिन्ते सिंहम' को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के पुरस्कार से नवाजा गया है.

पुरस्‍कारों के ऐलान के बाद मनोज बाजपेयी ने कहा, "मैं इस फिल्म में विश्वास करने वाले और मुझ पर विश्वास करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए बहुत खुश और आभारी हूं. मैं अपने निर्देशक देवाशीष मखीजा और अपने सह-अभिनेताओं संतोष (जुवेकर) और इप्शिता (चक्रवर्ती), मेरे निर्माता संदीप कपूर, पीयूष सिंह, सौरभ (गुप्ता) और इन सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं. मैं मेरे दिल की गहराई से उन प्रत्येक और सभी का आभारी हूं, जिन्होंने इस फिल्म और मेरा समर्थन किया है. मुझे वास्तव में लगता है कि यह अवॉर्ड केवल मेरे लिए ही नहीं, बल्कि आप सभी के लिए भी है. जब 'भोंसले' ने इस राष्ट्रीय पुरस्कार के साथ अपनी यात्रा पूरी की, तो मैं केवल आभारी महसूस कर रहा हूं और कुछ नहीं."

वहीं, एक्‍टर कंगना ने एक वीडियो जारी कर कहा, "मैं 'मणिकर्णिका' की पूरी टीम के लिए हर संभव तरीके से मेरा समर्थन करने और मेरे साथ खड़े होने के लिए हमेशा आभारी रहूंगी. मैं आप सभी के साथ राष्ट्रीय पुरस्कार साझा करना चाहती हूं. जब पंगा की बात आती है, तो मैं सिर्फ एक अभिनेत्री थी. मैं सभी को धन्यवाद देना चाहूंगी."

कंगना ने अपने फैंस और परिवार को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके समर्थन के बिना कुछ भी संभव नहीं था.

एक्‍टर प्रकाश राज की फिल्म 'वाइल्ड कर्नाटक' ने बेस्ट एक्सप्लोरेशन फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता. इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में प्रकाश राज नरेटर हैं. उन्होंने एक बयान में कहा, "वाइल्ड कर्नाटक डॉक्यूमेंट्री को जीवन में लाने वाले विजन का एक हिस्सा होने के नाते यह वास्तव में एक सुंदर अनुभव था. चार साल और लगभग 500 घंटे की फुटेज की परिणति, इस असाधारण कहानी को बयान करते हुए आवाज देने का एक परम आनंद है."

अभिनेता सतीश कौशिक की फिल्म 'छोरियां छोरों से कम नहीं होतीं' ने सर्वश्रेष्ठ हरियाणवी फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है. फिलहाल कोविड का इलाज करा रहे सतीश कौशिक ने एक बयान जारी कर कहा,
"जब मैं इस फिल्म पर काम कर रहा था, तो मुझे यकीन था कि यह प्रोजेक्ट प्रभावशाली होगा और इससे समाज में सही संदेश जाएगा. यह मान्यता साबित करती है कि मेरा विजन सही थी. मैं बहुत आभारी हूं. मैं निर्देशक राजेश बब्बर और उनकी टीम का बहुत आभारी हूं, जिन्होंने इस अद्भुत प्रोजेक्ट में अपना योगदान दिया. मैं हरियाणा से हूं और हरियाणवी फिल्म उद्योग के विकास के लिए काम कर रहा हूं, इसलिए मैं व्यक्तिगत रूप से इस फिल्म के विषय से जुड़ा था."

तेलुगू एक्‍टर नानी की फिल्म 'जर्सी' ने सर्वश्रेष्ठ संपादन और सर्वश्रेष्ठ तेलुगू फिल्म समेत दो राष्ट्रीय पुरस्कार जीते. एक्‍टर ने निर्देशक गौतम तिन्ननुरी के साथ खुद की एक तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की और उसे कैप्शन देते हुए लिखा, "हैशटैग नेशनल अवार्डस 2019."

नेशनल फिल्‍म अवॉर्ड 2019 के विजेताओं की पूरी लिस्‍ट:
सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म: मरक्कर: अरबिकाडालिन्ते सिंहम (मलयालम)
सर्वश्रेष्ठ निर्देशन: संजय पूरन सिंह चौहान (72 हूरें)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: कंगना रनौत (मणिकर्णिका, पंगा)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: मनोज बाजपेयी (भोंसले) और धनुष (असुरन)
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री: पल्लवी जोशी (द ताशकंद फाइल्स)
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता: विजय सेतुपति (सुपर डीलक्स)
सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म: कस्तूरी (हिंदी)
सर्वश्रेष्ठ डेब्यू निर्देशक के लिए इंदिरा गांधी पुरस्कार: हेलेन (मलयालम)
स्पेशल मेंशन: बिरयानी (मलयालम), जोनाकी पोरुआ (असमिया), लता भगवान करे (मराठी), पिकासो (मराठी)
सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म: छिछोरे
सर्वश्रेष्ठ बंगाली फिल्म: गुमनामी
सर्वश्रेष्ठ तुलु फिल्म: पिंजरा
सर्वश्रेष्ठ पनिया फिल्म: केंजीरा
सर्वश्रेष्ठ मिशिंग फिल्म: अनु रुवाद
सर्वश्रेष्ठ खासी फिल्म: लेवदुह
सर्वश्रेष्ठ हरियाणवी फिल्म: छोरीयां छोरों से कम नहीं होती
सर्वश्रेष्ठ छत्तीसगढ़ी फिल्म: भूलन - द मेज
सर्वश्रेष्ठ तेलुगु फिल्म: जर्सी
सर्वश्रेष्ठ तमिल फिल्म: असुरन
सर्वश्रेष्ठ पंजाबी फिल्म: रब दा रेडियो 2
सर्वश्रेष्ठ ओडिया फिल्म: साला बुधर बदला और कलीरा अतीता
सर्वश्रेष्ठ मणिपुरी फिल्म: इगी कोना
सर्वश्रेष्ठ मलयालम फिल्म: कल्ला नोतम
सर्वश्रेष्ठ मराठी फिल्म: बारदो
सर्वश्रेष्ठ कोंकणी फिल्म: काजरो
सर्वश्रेष्ठ कन्नड़ फिल्म: अक्षी
सर्वश्रेष्ठ असमिया फिल्म: रोनुवा: हू नेवर सरेंडर
सर्वश्रेष्ठ गीत: कोलांबी
सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन (गीत): विश्वसम
सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन: ज्येष्ठोपुत्रो
सर्वश्रेष्ठ पाश्र्व गायिका : सावनी रवींद्र (बारदो)
सर्वश्रेष्ठ पाश्र्व गायक: बी. पराक, तेरी मिट्टी (केसरी)
सर्वश्रेष्ठ स्टंट: अवने श्रीमन्नारायण
सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी: महर्षि
सर्वश्रेष्ठ स्पेशल इफेक्ट्स: मरक्कर: अरबिकाडालिन्ते सिंहम
स्पेशल जूरी अवॉर्ड: ओथ्ता सेरुप्पु साइज-7
सर्वश्रेष्ठ मेकअप कलाकार: हेलेन
सर्वश्रेष्ठ उत्पादन डिजाइन: आनंदी गोपाल
सर्वश्रेष्ठ संपादन: जर्सी
सर्वश्रेष्ठ आत्मकथा: लेवदुह
सर्वश्रेष्ठ पटकथा मूल पटकथा: ज्येष्ठपुत्र
सर्वश्रेष्ठ अडेप्टिव स्क्रीनप्ले: गुमनामी
सर्वश्रेष्ठ डायलॉग राइटर: द ताशकंद फाइल्स
सर्वश्रेष्ठ छायांकन: जल्लीकट्टू

गौरतलब है कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय के फिल्म समारोह निदेशालय (DFF) ने इस समारोह को आयोजित किया था. यह समारोह मई 2020 में आयोजित किया जाना था, लेकिन कोविड के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था.

Leave Your Comment