×

National Youth Day 2021: स्वामी विवेकानंद के ये विचार बदल देंगे आपकी जिंदगी

Career16PlusDesk

नई दिल्ली 12 Jan, 2021 12:54 pm

National Youth Day 2021: आज पूरा देश राष्ट्रीय युवा दिवस मना रहा है. हर साल 12 जनवरी को  स्वामी विवेकानंद के जन्म-दिवस (Swami Vivekananda Jayanti) को राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाया जाता है. स्वामी विवेकानन्द वेदांत के विख्यात और प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु थे. उनका वास्तविक नाम नरेन्द्र नाथ दत्त था. स्वामी विवेकानंद ने रामकृष्‍ण मठ, रामकृष्‍ण मिशन और वेदांत सोसाइटी की नींव रखी. उन्होंने अमेरिका स्थित शिकागो में सन् 1893 में आयोजित विश्व धर्म महासभा में भारत की ओर से सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व किया था. शिकागो में दिए भाषण से जो उनकी पहचान बनी वो अमर हो गई. स्वामी विवेकानन्द के विचारों ने देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोगों को प्रेरित किया. विवेकानन्द के विचार आज भी करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणा बन रहे हैं. राष्ट्रीय युवा दिवस और विवेकानन्द के जन्मदिवस के मौके पर हम उनके कुछ ऐसे ही विचार लेकर आए हैं, जिनसे प्रेरित होकर आप अपनी जिंदगी में बदलाव ला सकते हैं.

स्वामी विवेकानन्द के विचार (Swami Vivekananda Quotes)
 

1. जितना बड़ा संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी.

2. उस व्यक्ति ने अमरत्व प्राप्त कर लिया है, जो किसी सांसारिक वस्तु से व्याकुल नहीं होता.

3. एक समय में एक काम करो और ऐसा करते समय अपनी पूरा आत्म उसमें डाल दो और बाकी सबकुछ भूल जाओ.

4.  जिस दिन आपके सामने समस्या न आए आप यकीन कर सकते हैं कि आप गलत रास्ते पर चल रहे हैं.

5. भय ही पतन और पाप का मुख्य कारण है.

6. उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए.

यह भी पढ़ें: कोविड की वजह से नौकरी खोने वालों को PF में मिलेगा बड़ा फायदा, जानिए डिटेल

7. मेरे साहसी युवाओं, यह विश्वास रखो कि तुम ही सब कुछ हो, महान कार्य करने के लिए इस धरती पर आए हो. चाहे वज्र भी गिरे, तो भी निडर हो खड़े हो जाना और कार्य में लग जाना. साहसी बनो.

8. जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते तब तक आप भगवान पर विश्वास नहीं कर सकते.

9. जब लोग तुम्हे गाली दें तो तुम उन्हें आशीर्वाद दो. सोचो, तुम्हारे झूठे दंभ को बाहर निकालकर वो तुम्हारी कितनी मदद कर रहे हैं.

10. मेरा विश्वास युवा पीढ़ी, आधुनिक पीढ़ी में है. वे सिंह की भांति सभी समास्याओं से लड़ सकते हैं.

  • \
Leave Your Comment