Navratri 2020: साल का वह समय आने ही वाला जब चारों ओर मां दुर्गा का जयघोष सुनाई देगा. जी हां, इस बार शारदीय नवरात्र 17 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक मनाए जाएंगे. वहीं, 25 अक्टूबर को विजय दशमी होगी. इन नौ दिनों में शक्ति की देवी मां दुर्गा के अलग-अलग नौ रूपों का आह्वाहन किया जाएगा. इसी के साथ पांचवें दिन से मां दुर्गा का सबसे बड़ा उत्सव दुर्गा पूजा भी शुरू हो जाएगा. यानी इस बार दुर्गा पूजा 22 अक्टूबर से शुरू होगी और 25 अक्टूबर को सिंदूर खेला के साथ इसका समापन हो जाएगा.
Leave Your Comment