अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के केस में आरोपी शौविक चक्रवर्ती को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ़्तार कर लिया है. शौविक चक्रवर्ती, मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती का भाई है. हालांकि उसकी गिरफ़्तारी सुशांत की मौत के संबंध में नहीं हुई है. शौविक चक्रवर्ती को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने NDPS एक्ट के तहत गिरफ़्तार किया है. यानी शौविक को प्रतिबंधित ड्रग्स के इस्तेमाल और उनकी ख़रीद-फ़रोख़्त के आरोप में अरेस्ट किया गया है.
इसी मामले में NCB ने सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को भी गिरफ़्तार कर लिया है. सैमुअल पर भी ड्रग पेडलर्स से संबंध रखने और ड्रग्स की सप्लाई करने का आरोप है. शौविक और सैमुअल मिरांडा, सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में भी आरोपी हैं. इस केस की जांच CBI कर रही है.
सुशांत केस में मनी लॉन्डरिंग के एंगल से जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस केस में रिया चक्रवर्ती और शौविक चक्रवर्ती के मोबाइल ज़ब्त किए थे. उनके मोबाइल के डेटा रिट्रीव करने पर ही सुशांत केस में ड्रग का एंगल भी सामने आया था. जिसके बाद, इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भी जांच शुरू कर दी थी.
इस केस में NCB अब तक कुल सात लोगों को गिरफ़्तार कर चुका है. इनमें, करन अरोड़ा, अब्बास लखानी, जैद विलात्रा और बासित परिहार भी शामिल हैं. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम शुक्रवार सुबह सूरज निकलने से पहले ही एक्शन में आ गई थी. NCB की एक टीम सुबह सुबह रिया चक्रवर्ती के घर तक पहुंच गई. तो, दूसरी टीम सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा के घर पर पहुंची.
NCB की टीम रिया के घर में चार घंटे तक रही थी. वहां से NCB के अधिकारियों ने रिया के भाई शौविक का लैपटॉप, उसका मोबाइल और दूसरे गैजेट्स कब्जे में ले लिए. इसके अलावा रिया की कारों की भी तलाशी ली गई. वहीं, सैमुअल मिरांडा के घर पहुंची जांच टीम ने उससे कड़ाई से पूछताछ की. जिसमें सैमुअल मिरांडा ने ड्रग खरीदने की बात कबूली. सैमुअल मिरांडा ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को बताया कि वो सुशांत के लिए बड और मैरियुआना जैसी प्रतिबंधित चीज़ें ख़रीदता था.
सैमुअल मिरांडा ने ये भी कहा कि रिया, सुशांत के लिए ड्रग्स लाने के लिए अपने भाई शौविक को बोलती थी. जिसके बाद शौविक ये काम सैमुअल मिरांडा से कराता था. इस केस में NCB ने अब्दुल बासित परिहार को रिमांड पर लिया है. जिसकी रिमांड कॉपी से पता चलता है कि सुशांत केस में ड्रग डीलिंग का सिंडिकेट किस तरह काम कर रहा था.
शौविक चक्रवर्ती के बाद अब सुशांत केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को भी NCB गिरफ़्तार कर सकता है.
Leave Your Comment