राजस्थान सरकार ने मेडिकल के छात्रों को खास तोहफा दिया है. राजस्थान के सीकर में नए राजकीय मेडिकल कॉलेज को मंजूरी और तीन मेडिकल कॉलेजों में सीटें बढ़ाने की अनुमति दी गई है. नेशनल मेडिकल कमीशन ने राजस्थान में MBBS की सीटों में बढ़ोतरी करते हुए 230 सीटें बढ़ा दी है. हालांकि, पिछले साल 650 सीटें बढ़ाई गई थी. इस बार प्रदेश को 420 सीटें कम मिली है. इस साल सीकर, अजमेर व उदयपुर में 50-50 तथा बाड़मेर में 30 सीटों की वृद्धि को स्वीकृति दी गई है. इस तरह पिछले दो सालों में प्रदेश में MBBS की 880 सीटें बढ़ी है.
चिकित्सा शिक्षा विभाग के शासन सचिव वैभव गेलरिया ने बताया की वर्ष 2018 में राज्य में एमबीबीएस की कुल 1950 सीटें थीं जो बढ़कर अब 2830 हो गई हैं. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सीकर में मेडिकल कॉलेज को मंजूरी मिलने पर खुशी जताई है.
यह भी पढ़ें: NEET Counselling 2020: आज से शुरू होगी काउंसलिंग, कल टेक्निकल Error के कारण स्थगित की गई थी प्रक्रिया..
गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर लिखा, ''बहुप्रतीक्षित सीकर मेडिकल कॉलेज को राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग की अनुमति मिल गई है. यह राज्य की कांग्रेस सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति का ही नतीजा है कि सीकरवासियों को उनका हक़, उनका मेडिकल कॉलेज मिला है.''
बहुप्रतीक्षित सीकर मेडिकल कॉलेज को राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग की अनुमति मिल गई है ।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) October 27, 2020
प्रदेश की कांग्रेस सरकार की दृढ़ इच्छा शक्ति का ही नतीजा है कि सीकरवासियों को उनका हक़, उनका मेडिकल कॉलेज मिला है । सभी को बहुत बहुत बधाई । pic.twitter.com/8ZNZiNOP0i
डोटासरा ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ''प्रदेश की चार मेडिकल कॉलेजों में MBBS की सीटों में 230 सीटों की वृद्धि हुई है, सीकर मेडिकल कॉलेज तथा अजमेर व उदयपुर में 50-50 सीटों की और बाड़मेर में 30 सीटों की वृद्धि को मिली स्वीकृति. इससे प्रदेश में मेडिकल छात्रों को बेहतर अवसर प्राप्त होंगे, सभी को बहुत बहुत बधाई.''
प्रदेश की चार मेडिकल कॉलेजों में MBBS की सीटों में 230 सीटों की वृद्धि हुई है, सीकर मेडिकल कॉलेज तथा अजमेर व उदयपुर में 50-50 सीटों की और बाड़मेर में 30 सीटों की वृद्धि को मिली स्वीकृति।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) October 27, 2020
इससे प्रदेश में मेडिकल छात्रों को बेहतर अवसर प्राप्त होंगे, सभी को बहुत बहुत बधाई।
VIDEO: NEET पास छात्रों के लिए अच्छी खबर, राजस्थान में MBBS की 230 सीटें बढ़ीं...
Leave Your Comment