×

NEET 2020 परीक्षा के लिए अपनाएं ये टिप्स, मिलेगी सफलता

Career16PlusDesk

12 Aug, 2020 07:30 pm

NEET UG 2020 परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर को होना है. यह परीक्षा देश भर के केंद्रों में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाएगी. परीक्षा की तारीख नजदीक है, ऐसे में स्टूडेंट्स को अपनी तैयारी पर अब और भी फोकस करना चाहिए. परीक्षा से पहले बचे इस समय का सही से इस्तेमाल किया जाए तो काफी अच्छी तैयारी की जा सकती है. स्टूडेंट्स को यह सलाह दी जाती है कि नेट परीक्षा को क्रैक करने के लिए वे ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई करें, साथ ही बीच बीच में ब्रेक भी लेते रहें. हम स्टूडेंट्स के लिए 5 आसान टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से वे नीट यूजी 2020 परीक्षा को क्रैक कर सकते हैं..

नीट परीक्षा क्रैक करने के लिए टिप्स (Tips to crack NEET Exam)

1. जरूर टॉपिक्स की एक लिस्ट बनाएं
वैसे तो अधिकतर स्टूडेंट्स ने सिलेबल पूरा कर लिया होगा, लेकिन कई बार स्टूडेंट्स से कई टॉपिक भूल से मिस हो जाते हैं, ऐसे में उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वे जरूर टॉपिक्स की लिस्ट बना लें और फिर उन टॉपिक्स पर ज्यादा फोकस करें.

2. रिवीजन पर ध्यान दें
परीक्षा में अब बेहत कम समय रह गया है ऐसे में स्टूडेंट्स को ज्यादा से ज्यादा समय रिवीजन पर देना चाहिए. हर टॉपिक का रिवीजन करें और गलतियों में सुधार करें.

3. पुराने पेपर्स, मॉडल पेपर्स की लें मदद
एक्सपर्ट्स के मुताबिक किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए पिछले साल के पेपर और मॉडल पेपर काफी मददगार होते हैं. ऐसे में स्टूडेंट्स को यह सलाह दी जाती है कि वे पिछलें कुछ सालों के पेपर को सॉल्व करके देखें. पिछले साल के पेपर को सॉल्व करने से आपको एग्जाम पैटर्न का आइडिया रहता है. वहीं, मॉडल पेपर सॉल्व करने से आपको पता चल जाएगा कि आने वाले एग्जाम का पेपर कैसा रहेगा.

4. मॉक टेस्ट देते रहें
परीक्षा को क्रैक करने के लिए मॉक टेस्ट देना शुरू कर दें। मॉक टेस्ट की मदद से आपको एग्जाम का काफी आइडिया मिलेगा, उन लोगों के लिए मॉक टेस्ट काफी मददगार साबित हुए हैं जिन्होंने पहली बार परीक्षा दी है. मॉक टेस्ट से आपकी पेपर हल करने की स्पीड भी टेस्ट हो जाएगी और कई मॉक टेस्ट सॉल्व करने के बाद आपकी स्पीड बढ़ जाएगी.

5. समय-समय पर ब्रेक लें
कई स्टूडेंट्स घंटों लगातार एग्जाम की तैयारी करते हैं, इससे उनके दिमाग पर काफी असर पढ़ता है. स्टूडेंट्स को यह सलाह दी जाती है कि वे दिमाग और शरीर को आराम देने के लिए समय-समय पर ब्रेक लेते रहें. स्टूडेंट्स 2 घंटा बढ़ने के बाद आधा घंटा ब्रेक ले सकते हैं और फिर आगे की पढ़ाई शुरू कर सकते हैं.

Leave Your Comment