NEET 2020 Result जारी कर दिया गया है. 14 लाख से अधिक स्टूडेंट्स के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है. नीट 2020 रिजल्ट (NEET Result 2020) ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जारी कर दिया गया है. स्टूडेंट्स इस वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. नीट परीक्षा का रिजल्ट (NTA NEET 2020 Result) चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट करना होगा. NEET परीक्षा 13 सितंबर को भारत के विभिन्न शहरों में 3,843 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. NEET क्वालिफाइड उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर खुद को रजिस्टर करना होगा. रजिस्ट्रेशन के दौरान, उम्मीदवारों को अपना व्यक्तिगत, शैक्षणिक, NEET रिजल्ट, कॉन्टैक्ट डीटेल्स और अन्य पूछे गए विवरण भरने होंगे.
NEET 2020 Result डायरेक्ट लिंक से करें चेक
स्टूडेंट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे.
NEET Result 2020
- अब नया पेज खुलेगा, यहां अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट कर लॉग इन करें.
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब रिजल्ट चेक कर लें.
काउंसलिंग सत्र मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) द्वारा आयोजित किया जाएगा. बता दें कि इस साल सरकार ने एमबीबीएस और बीडीएस प्रवेश दोनों में आतंकवादी हमलों से प्रभावित लोगों के परिवार के सदस्यों के लिए कोटा पेश किया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद NTA ने भी 14 अक्टूबर को दोबारा परीक्षा आयोजित की. जिन उम्मीदवारों की कोरोना महामारी के संकट के कारण परीक्षा छूट गई थी उन्होंने 14 अक्टूबर को परीक्षा में भाग लिया.
आपको बता दें इससे पहले, NEET-UG परीक्षा 3 मई को होनी थी मगर इसे 26 जुलाई के लिए स्थगित कर दिया गया. अंत में परीक्षा को दोबारा स्थगित कर 13 सितंबर को आयोजित किया गया. परीक्षा के रिजल्ट 16 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे.
Leave Your Comment