NEET 2020 रिजल्ट में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. नेशनलट टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की एक भयानक गलती के कारण एसटी कैटेगरी में ऑल इंडिया टॉपर फेल हो गया. पीड़ित छात्र ने जब ओएमआरशीट और आंसर की के आधार पर एनटीए के रिजल्ट (फेल घोषित रिजल्ट) को चुनौती दी तो पता चला कि वह एसटी कैटगरी में ऑल इंडिया टॉपर है.
मृदुल रावत (Mridul Rawat) नाम के नीट उम्मीदवार को 329 अंक मिले. लेकिन नेशनलट टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आंसर की और रिकॉर्डेड रिस्पोंसेबल शीट जारी होने के बाद पता चला कि वो एसटी कैटेगरी के टॉपर हैं और उन्हें 650 अंक मिले हैं. एनटीए की इस खामी को लेकर लोग अब रिजल्ट पर सवाल उठा रहे हैं.
राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर शहर के रहने वाले 17 वर्षीय मृदुल रावत के लिए एनटीए की यह गलती किसी भयानक सपने जैसे थी. एनटीए की ओर से संशोधित मार्कशीट जारी होने के बाद मृदुल रावत अब खुश है. अब उन्हें एमबीबीएस में दाखिला मिल जाएगा. मृदुल कोटा में रहकर दो साल से नीट की तैयारी कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: चरवाहे के लड़के ने 664 अंक लाकर पास की NEET परीक्षा, पढ़ाई के लिए मांगी आर्थिक मदद
आपको बता दें कि NEET 2020 की परीक्षा 13 सितंबर, 2020 को आयोजित की गई थी. कोविड -19 महामारी और लॉकडाउन के विस्तार के कारण कई बार देरी हुई. इस वर्ष लगभग 13.66 लाख छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए. नीट परीक्षा के जरिये देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस में एडमिशन मिलता है.
VIDEO: Railway ने पहले Appointment Letter दिया फिर बोला वैकेंसी नहीं है कोई और जॉब देख लो तब तक...
Leave Your Comment