×

NEET 2020: ओडिशा के Soyeb Aftab ने 720 में से 720 अंक लाकर हासिल की पहली रैंक, पढ़ाई के लिए 2 साल तक नहीं गए थे घर..

Archit Gupta

नई दिल्ली 17 Oct, 2020 02:02 pm

NEET 2020 परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है और इस साल ओडिशा के शोएब आफताब (Soyeb Aftab) ने नीट में टॉप किया है. उन्होंने 720 में से 720 अंक लाकर ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है. हालांकि दिल्ली की आकांक्षा सिंह (Akanksha Singh) ने भी 720 अंक हासिल किए हैं. शोएब अपने परिवार में पहले सदस्य है, जो मेडिकल की पढ़ाई कर डॉक्टर बनने वाले हैं.

शोएब (NEET Topper Soyeb Aftab) का हमेशा से ही डॉक्टर बनने का सपना था, जो अब साकार होने जा रहा है. शोएब के पर‍िजन अपने बेटे की मेहनत और जज्बे से बहुत खुश हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शोएब ने केवल 100 प्रतिशत का रिकॉर्ड नहीं बनाया है. वह NEET परीक्षा में टॉप करने वाले ओडिशा के पहले छात्र भी हैं.

Soyeb Aftab

शोएब (Soyeb Aftab NEET Topper) की जिंदगी इतनी आसान नहीं रही है. वह जब 8वीं कक्षा में थे, उस वक्त उनके पिता को अपने बिजनेस में काफी नुकसान हुआ था. इसके बाद उनके पिता ने अपना व्यापार बदल दिया था. वहीं, इसके बाद से शोएब को इस बात का भरोसा नहीं था कि अब उनकी परिस्थितियां ऐसी होंगी कि वह कोटा में जाकर कोचिंग कर सकें. लेकिन उनके परिवार ने उनका साथ दिया और उन्हें कोचिंग कराई.

शोएब आफताब मेडिकल की अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद कार्डियेक सर्जन बनना चाहते हैं.

पढ़ाई के चलते 2 साल घर नहीं गए थे शोएब
शोएब ने दो साल पहले कोटा जाकर ऐलेन कोचिंग इंस्टीट्यूट ज्वाइन किया. इस परीक्षा को क्लियर करने के लक्ष्य के प्रति वह काफी फोकस्ड रहे और यही कारण है कि परीक्षा की तैयारी के चलते वह 2 साल तक घर भी नहीं गए. कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन में भी वह घर न जाकर कोटा में ही रहे और तैयारी में लगे रहे.

यह भी पढ़ें: NEET Result 2020: जारी हुआ नीट का रिजल्ट, यहां एक क्लिक में देखें..

सब्जेक्ट वाइज शोएब के परसेंटाइल
फीजिक्स - 99.9941475
केमिस्ट्री - 99.9881487
बायोलॉजी - 99.9968543
कुल परसेंटाइल - 99.9998537

Leave Your Comment