×

NEET Counselling 2020: आज से शुरू हुई काउंसलिंग, कल टेक्निकल Error के कारण स्थगित की गई थी प्रक्रिया..

Career16PlusDesk

नई दिल्ली 28 Oct, 2020 06:02 pm

NEET UG Counselling 2020: नीट यूजी 2020 काउंसलिंग प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन पहले मंगलवार से शुरू होने थे मगर टेक्निकल समस्या के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. MCC के जरिए यह काउंसलिंग (NEET Counselling 2020) 15% ऑल इंडिया कोटा सीट्स, डीम्ड यूनिवर्सिटीज, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, एम्स, जिपमर, एएफएमसी, ईएसआईसी कॉलेजों के लिए की जा रही है.

ये गलती पड़ सकती है भारी
काउंसलिंग के लिए एक उम्मीदवार सिर्फ एक बार ही रजिस्ट्रेशन कर सकता है. एक से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करने पर आपको काउंसलिंग प्रक्रिया से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा. ऐसे अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता भी रद्द की जा सकती है.

NEET Counselling 2020 के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन..

- एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.

- होम पेज पर दिख रहे “UG Medical Counselling” लिंक पर क्लिक करें।

- इसके बाद बाईं ओर दिख रहे ‘New Registration’ टैब पर क्लिक करें और जरूरी जानकारी सबमिट करें.

- अब आपका नया रोल नंबर और पासवर्ड जनरेट हो जाएगा. इस रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड को नीट काउंसलिंग के लिए इस्तेमाल करें.

- काउंसलिंग के लिए ‘Candidate login’ पेज पर जाएं।

- यहां अपनी लॉग इन डिटेल्स भरें और सबमिट करें.

यह भी पढ़ें: UPSEE 2020 Allotment Result: अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

- अपनी डिटेल वेरीफाई करने के बाद  ‘Confirm Registration’ टैब पर क्लिक करें. अब एक रजिस्ट्रेशन स्लिप जनरेट होगी जिसका आप चाहें तो प्रिंट आउट ले सकते हैं.

- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना होगा.

- इसके बाद छात्र प्रमुखात के हिसाब से अपना कोर्स और कॉलेज चुन सकेंगे.

VIDEO: NEET UG Counselling 2020: नीट काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू, इस तरह करें रजिस्ट्रेशन..

Leave Your Comment