NEET Counselling Schedule 2020: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट 2020 परीक्षा का काउंसलिंग शेड्यूल (NEET 2020 Counselling Schedule) जारी कर दिया है. काउंसलिंग शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी किया गया है. स्टूडेंट्स इस वेबसाइट पर जाकर ही शेड्यूल चेक कर सकते हैं. यह काउंसलिंग शेड्यूल 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा, सेंट्रल और डीम्ड यूनिवर्सिटीज द्वारा ऑफर्ड सीट्स, ऐम्स और जेआईपीएमईआर संस्थानों में उपलब्ध सीट्स के लिए रिलीज हुआ है. स्टेट कोटा सीट्स के लिए वहां की स्टेट अथॉरिटी द्वारा अलग से NEET Counselling 2020 आयोजित की जाएगी.
काउंसलिंग प्रोसेस के राउंड-1 के लिए रजिस्ट्रेशन 27 अक्टूबर से शुरू होंगे. चॉइस फिलिंग के लिए 28 अक्टूबर से 2 नवंबर रात 11:59 बजे तक का समय दिया है. इसके साथ ही सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 05 नवंबर को घोषित होगा. अगर सेकेंड राउंड की काउंसलिंग की बात करें तो सेकेंड राउंड की काउंसलिंग 18 से 22 नवंबर 2020 के मध्य आयोजित की जाएगी.
सामान्य कैटेगरी के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क रु 1000, जबकि SC/ST/OBC के लिए यह रु 500 निर्धाारित है.
इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए कई डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी. काउंसलिंग के दौरान स्टूडेंट्स अपने पास नीट 2020 स्कोरकार्ड, नीट 2020 एडमिट कार्ड, क्लास 10 का सर्टिफिकेट और मार्कशीट, क्लास 12 का सर्टिफिकेट और मार्कशीट, फोटो आईडी आदि साथ रखें. स्टूडेंट्स डॉक्यूमेंट्स की पूरी सूची जानने के लिए एमसीसी की वेबसाइट चेक कर सकते हैं.
Leave Your Comment