JEE Main 2020 और NEET 2020 परीक्षा को हरी झड़ी मिल गई है. आज सुप्रीम कोर्ट ने छह राज्यों की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी. इसी के साथ अब यह साफ हो गया है कि JEE Main और NEET परीक्षा तय समय पर होगी. पश्चिम बंगाल के मोलॉय घटक, झारखंड के रामेश्वर उरांव, छत्तीसगढ़ के अमरजीत भगत, पंजाब के बलबीर सिद्धू, महाराष्ट्र के उदय सामंत और राजस्थान के रघु शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. कोरोना संकट के बीच सुप्रीम कोर्ट ने 17 अगस्त को जेईई और नीट की मुख्य परीक्षाएं आयोजित करने की मंजूरी प्रदान की थी, जिस पर गैर-बीजेपी शासित 6 राज्यों के मंत्रियों ने पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी. लेकिन कोर्ट ने याचिकाओं को खारिज कर दिया है.
Leave Your Comment