×

NEET PG 2021: नीट पीजी परीक्षा की तारीख घोषित, जानें हर डिटेल

Career16PlusDesk

नई दिल्ली 15 Jan, 2021 09:41 am

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने NEET PG 2021 परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है. पोस्टग्रेजुएट के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, जिसे आमतौर पर NEET PG के रूप में जाना जाता है, 18 अप्रैल 2021 को भारत के कई परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी. NEET PG 2021 परीक्षा में शामिल होने के लिए, स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवारों को 30 जून, 2021 को या उससे पहले इंटर्नशिप पूरा करना होगा और अन्य आवश्यक पात्रता मानदंडों को भी पूरा करना होगा.

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस की ओर से परीक्षा की तारीख का ऐलान करते हुए बताया गया है कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने NBE के नोटिफिकेशन के संदर्भ में 7 जनवरी 2021 को NEET PG 2021 के संचालन के मामले को आयोग के स्टेक होल्डर्स के साथ कंसल्ट किया और इस प्रकार NEET PG 2021 को 18 अप्रैल 2021 को आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है.

NEET PG 2021 के लिए कौन कर सकता है आवेदन
NEET PG के लिए वो छात्र आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से रेगुलर एमबीबीएस (MBBS) डिग्री कोर्स किया हो. एमसीआई या स्टेट मेडिकल काउंसिल द्वारा अभ्यर्थी को प्रोविजनल या पर्मानेंट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जारी किया जा चुका हो. पीजी कोर्सेस में एडमिशन लेने के लिए अभ्यर्थियों का 30 जून 2021 तक मेडिकल यूजी इंटर्नशिप पूरा करना जरूरी है.

यह भी पढ़ें: JNVST 2021: कक्षा 9 में एडमिशन के लिए बदली गई नवोदय विद्यालय एंट्रेंस टेस्ट की तारीख

नीट पीजी पैटर्न (NEET PG Exam Pattern)
नीट पीजी परीक्षा कंप्यूटर मोड पर आधारित एक परीक्षा है जिसकी अवधी कुल 3.30 घंटे की होगी, जिसमें कुल 300 मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चंस (MCQ) पूछे जाएंगे. हर सही जवाब पर 4 अंक मिलेंगे. गलत जवाब पर 1 अंक कटेगा. परीक्षा की भाषा अंग्रेजी होगी. प्री-क्लिनिकल, क्लिनिकल, पैरा-क्लिनिकल विषयों के साथ-साथ एमबीबीएस पाठ्यक्रम से ही सवाल पूछे जाएंगे.

परीक्षा से जुड़ी जानकारी के लिए नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस को 011-45593000 पर कॉल कर के संपर्क किया जा सकता है.

  • \
Leave Your Comment