×

NEET PG 2021 Postponed: स्थगित हुई नीट पीजी परीक्षा, जानिए डिटेल

Career16PlusDesk

नई दिल्ली 02 Nov, 2020 10:19 am

NEET PG 2021 परीक्षा को स्थगित (NEET PG 2021 Postponed) कर दिया गया है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए होने वाली NEET परीक्षा को अगले आदेश तक के लिए स्थगित किया है. NBE की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जारी नोटिस के मुताबिक परीक्षा को स्थगित (NEET PG Postponed) करने का निर्णय एनएमसी द्वारा सूचित किए जाने के बाद आया है कि NEET PG 2021 को आयोजित करने के मामले पर आयोग के यूजी और पीजी बोर्ड द्वारा हितधारकों के साथ विचार-विमर्श किया जा रहा है.

NEET PG 2021 एप्लीकेशन फॉर्म (NEET PG Application Form) ऑफिशियल नोटिफिकेशन के साथ नवंबर के पहले सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं. NEET PG परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होगी जिसमें 300 सवाल पूछे जाएंगे. 

NEET PG 2021 पहले 10 जनवरी, 2021 को आयोजित का जानी थी. जबकि NEET MDS 2021 16 दिसंबर, 2020 को निर्धारित की गई थी. NEET PG 2021 की तारीख अभी तक जारी नहीं की गई है. 

यह भी पढ़ें: Sainik Schools में अब OBC को मिलेगा 27 फीसदी आरक्षण, जानें कब से लागू होगा ये नियम

NEET PG 2021 को पूरे देश के 162 शहरों में कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित करने की तैयारी है. NEET PG 2021 के माध्यम से 10,821 Master of Surgery (MS) सीटों पर प्रवेश, 19,953 Doctor of Medicine (MD) सीटों पर और सरकारी, निजी, डीम्ड और केंद्रीय विश्वविद्यालयों की 1,979 PG डिप्लोमा सीटों पर प्रवेश होगा.  

Leave Your Comment