NEET 2020 Result 16 अक्टबूर को जारी कर दिया जाएगा. इसकी जानकारी खुद केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने दी है. मेश पोखरियाल ने ट्वीट कर लिखा, ''DG NTA 16 अक्टूबर को NEET UG 2020 का रिजल्ट घोषित करेंगे. रिजल्ट की सटीक टाइमिंग बाद में सूचित की जाएगी. मैं उम्मीदवारों को शुभकामनाएं देता हूं.''
.@DG_NTA will be declaring the results of #NEETUG 2020 on 16th October 2020. Exact timing of the results will be intimated later. I wish all the best to the candidates. #NEETResult2020 #NEETRESULTS
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) October 12, 2020
कोविड-19 (COVID-19) संक्रमित या कंटेनमेंट जोन में होने के कारण जो स्टूडेंट्स नीट 2020 की परीक्षा देने से वंचित रह गए थे वे अब स्पेशल एग्जाम (NEET Special Exam) में शामिल हो सकेंगे. सुप्रीम कोर्ट द्वारा नीट 2020 के वंचित उम्मीदवारों के लिए दोबारा परीक्षा के आयोजन की छूट दे दी गई है. जो स्टूडेंट्स परीक्षा में भाग नहीं ले पाए थे उनके लिए 14 अक्टूबर को स्पेशल एग्जाम कराया जाएगा.
एनटीए द्वारा नीट रिजल्ट 2020 की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर की जाएगी. इस परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार नीट 2020 स्कोर कार्ड (NEET 2020 Score Card) के साथ-साथ नीट 2020 रैंक भी रिजल्ट जारी होने के बाद चेक कर सकेंगे. नीट 2020 रिजल्ट से संबंधित किसी भी अपडेट को एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट, nta.nic.in पर भी जारी किया सकता है.
NEET Result 2020 ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए ''NEET Result 2020'' के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन Id और पासवर्ड सबमिट कर लॉग इन करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
बता दें कि इस साल NEET 2020 परीक्षा में 14.37 लाख से अधिक स्टूडेंटस ने भाग लिया था. नेशनल एलिजिबिलिटी कम कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 13 सितंबर को किया गया था.
Leave Your Comment