×

NEET UG Counselling 2020: शुरू हुई काउंसलिंग, mcc.nic.in पर ऐसे करें रजिस्ट्रेशन..

Career16PlusDesk

नई दिल्ली 27 Oct, 2020 10:30 am

NEET UG Counselling 2020: नीट यूजी 2020 काउंसलिंग प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) के जरिए यह काउंसलिंग 15% ऑल इंडिया कोटा सीट्स, डीम्ड यूनिवर्सिटीज, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, एम्स, जिपमर, एएफएमसी, ईएसआईसी कॉलेजों के लिए की जा रही है. चॉइस फिलिंग के लिए 28 अक्टूबर से 2 नवंबर रात 11:59 बजे तक का समय दिया है. इसके साथ ही सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 05 नवंबर को घोषित होगा. अगर सेकेंड राउंड की काउंसलिंग की बात करें तो सेकेंड राउंड की काउंसलिंग 18 से 22 नवंबर 2020 के मध्य आयोजित की जाएगी.

NEET Counselling 2020: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन 

नीट ऑल इंडिया काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आपको एमसीसी की वेबसाइट mcc.nic.in पर रजिस्टर करना होगा. 
- सबसे पहले वेबसाइट जाएं, फिर New Registration के लिंक पर क्लिक करें.
- मांगी गई जानकारी सबमिट कर रजिस्ट्रेशन कर लें.

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए कई डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी. काउंसलिंग के दौरान स्टूडेंट्स अपने पास नीट 2020 स्कोरकार्ड, नीट 2020 एडमिट कार्ड, क्लास 10 का सर्टिफिकेट और मार्कशीट, क्लास 12 का सर्टिफिकेट और मार्कशीट, फोटो आईडी आदि साथ रखें. स्टूडेंट्स डॉक्यूमेंट्स की पूरी सूची जानने के लिए एमसीसी की वेबसाइट चेक कर सकते हैं.

इतने कॉलेज लेंगे काउंसलिंग में हिस्‍सा 
NEET काउंसलिंग प्रक्रिया में कुल 235 मेडिकल कॉलेज भाग लेंगे. NEET 2020 काउंसलिंग के कुल तीन राउंड आयोजित किए जाएंगे, जिसमें मोप-अप राउंड भी शामिल होगा. काउंसलिंग का मोप-अप राउंड केवल डीम्ड/सेंट्रल यूनिवर्सिटी और ESIC कॉलेज के लिए आयोजित किया जाएगा.

Leave Your Comment