NEET 2020 Postponement News: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET 2020) को स्थगित करने की मांग वाली तीन ताजा याचिकाओं को खारिज कर दिया. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा कि कुछ ही दिनों में नीट की परीक्षा होने वाली है. बता दें कि 11 याचिकाकर्ताओं ने नीट परीक्षा (NEET 2020 Exam) को स्थगित करने की मांग करते हुए एक नई याचिका दायर की थी. वहीं, इससे पहले 5 अगस्त को 6 मंत्रियों की पुनर्विचार याचिकाएं भी खारिज हो चुकी हैं. अब यह साफ हो गया है कि नीट 2020 परीक्षा अपने तय शेड्यूल के अनुसार ही 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी.
SC Dismisses Fresh Petitions Seeking Postponement Of NEET2020#NEET
— Archit Gupta (@Architguptajii) September 9, 2020
इससे पहले 17 अगस्त को जस्टिस अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच ने NEET UG 2020 और JEE Mains 2020 परीक्षा को स्थगित करने की मांग को खारिज कर दिया था. उस दौरान पीठ की अध्यक्षता कर रहे जस्टिस अरुण मिश्रा ने कहा था कि परीक्षा स्थगित करने से छात्रों का करियर संकट में आ जाएगा. जस्टिस अरुण मिश्रा ने याचिकाओं को खारिज करते हुए कहा था कि जीवन को COVID-19 में भी आगे बढ़ना चाहिए. क्या हम सिर्फ परीक्षा रोक सकते हैं? हमें आगे बढ़ना चाहिए. अगर परीक्षा नहीं हुई तो क्या यह देश के लिए नुकसान नहीं होगा? छात्र शैक्षणिक वर्ष खो देंगे.
JEE Main परीक्षा करवा चुका है NTA
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी JEE Main 2020 परीक्षा का आयोजन कर चुका है. जेईई मेन परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच आयोजित की गई थी. मंगलवार शाम इस परीक्षा की आंसर-की भी जारी कर दी गई. अब इस परीक्षा का रिजल्ट 11 सितंबर तक जारी होने की संभावना है.
Leave Your Comment