श्रीलंका में नए कैबिनेट मंत्रियों और राज्य मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह आज सम्पन्न हुआ. राष्ट्रपति गोतबया राजपक्षे ने 28 सदस्यीय मंत्रिमंडल को शपथ दिलाई. राष्ट्रपति राजपक्षे ने रक्षा मंत्रालय अपने पास रखा जबकि उनके बड़े भाई और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के पास अब भी वित्त और शहरी विकास मंत्रालय रहेगा. दिनेश गुनावर्धने विदेशमंत्री बने रहेंगे. महिन्दा राजपक्षे के बेटे नमल को खेल विभाग दिया गया है. वे मंत्रिमंडल में सबसे कम उम्र के सदस्य हैं. राजपक्षे परिवार के एक अन्य सदस्य चामल राजपक्ष ने सिंचाई मंत्री के रूप में शपथ ली. उनके पास आंतरिक सुरक्षा राज्यमंत्री का अतिरिक्त कार्यभार भी है.
I am honoured to once again assume duties as the Prime Minister of the Democratic Socialist Republic of Sri Lanka. I look forward to continue to serve my nation and my people in the coming years. pic.twitter.com/M2C5gcSkpD
— Mahinda Rajapaksa (@PresRajapaksa) August 11, 2020
श्रीलंका के आम चुनावों में राजपक्षे परिवार के श्रीलंका पीपुल्स फ़्रंट (एसएलपीपी) ने दो-तिहाई बहुमत से जीत हासिल की थी जिसकी पार्टी को प्रस्तावित 'संवैधानिक परिवर्तनों' को पूरा करने के लिए ज़रूरत भी थी. पार्टी ने कुल 225 में से 145 सीटें जीती और साथ ही पांच सीटें श्रीलंका पीपुल्स फ़्रंट की सहयोगी पार्टियों को मिली. श्रीलंका में एसएलपीपी ने 9 महीने पहले राष्ट्रपति चुनाव भी जीता था जिसके बाद गोतबया राजपक्षे ने 18 नवंबर को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी.
श्रीलंका के आम चुनाव में प्रचण्ड बहुमत मिलने के बाद राजपक्षे परिवार श्रीलंका का संविधान बदलने और राष्ट्रपति की शक्तियों को बढ़ाने का प्रयास कर सकता है ताकि पिछली सरकार द्वारा बनाये गए नियम-कायदों को बदला जा सके जिनसे सरकार पर निगरानी बढ़ गई थी.
Leave Your Comment