NHM MP Recruitment 2020: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), मध्य प्रदेश (MP) ने स्टाफ नर्स, एएनएम व लैब टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली हैं. इस भर्ती के तहत कुल 5,835 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें से 2664 पद स्टाफ नर्स के, 2551 पद एएनएम के और 620 पद लैब टेक्नीशियन के हैं. इन पदों पर नियुक्तियां संविदा के आधार पर की जानी हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 दिसंबर, 2020 से शुरू हो रही है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sams.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 जनवरी, 2021 है. अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ लें.
पदों का विवरण
स्टाफ नर्स- 2664 पद
एएनएम- 2551 पद
लैब टेक्नीशियन- 620 पद
योग्यता
स्टाफ नर्स
12वीं पास और मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जीएनएम / बीएससी नर्सिंग. एमपी नर्सिंग काउंसिल के साथ पंजीकृत होना चाहिए.
एएनएम
12वीं पास और एएनएम. एएनएम के रूप में पंजीकृत होना चाहिए.
लैब टेक्नीशियन
बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी.
उम्र सीमा
उम्मीदवार की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: India Post में 1,856 पदों पर वैकेंसी, 10वीं पास ऐसे करें अप्लाई
ये होगी सैलरी
स्टाफ नर्स को 20,000 रूपये प्रति माह, लैब टेक्नीशियन को 15,000 रूपये प्रति माह और एएनएम को 12,000 रूपये प्रति माह वेतन दिए जाएंगे.
ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए वेबसाइट sams.co.in पर जाना होगा. उम्मीदवार, 15 जनवरी, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. ऑफलाइन या अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे.
Leave Your Comment