राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रात का कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी गई है. इसके तहत शहर में 30 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक का कर्फ्यू जारी रहेगा. आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भी लिखी है. केजरीवाल ने अपनी चिट्ठी में पीएम से गुजारिश की है कि टीकाकरण केंद्र खोलने की शर्तों में छूट दी जाए ताकि ज्यादा सेंटर खोले जा सकें. साथ ही वैक्सीन लेने के लिए 45 साल से ज्यादा उम्र होने की जो बाध्यता है, उसे खत्म कर दिया जाए, जिससे हर उम्र के लोगों को टीका लगाया जा सके. मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि अगर नए सेंटर खोलने के नियमों को आसान किया जाता है और सभी को टीका लगाने की इजाजत दी जाती है, तो दिल्ली सरकार सभी दिल्लीवासियों को तीन महीने के अंदर टीका लगा सकती है.
इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की थी कि दिल्ली में पात्र लोग अब कभी भी किसी भी समय आकर वैक्सीन लगवा सकते हैं, इसके लिए सरकारी अस्पताल 24*7 काम करेंगे.
दिल्ली में अब आप किसी भी वक्त कोरोना वैक्सीन लगवा सकते हैं। पात्र लोग आगे आएं और वैक्सीन ज़रूर लगवाएं। दिल्ली में हम सुविधाओं की कोई कमी नहीं होने देंगे। https://t.co/XWao256RTf
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 5, 2021
वहीं, दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 3,548 नए मामले दर्ज किए गए, जिसके साथ कुल मामलों की संख्या 6,79,962 हो गई. दिल्ली सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 5.54 फीसदी रहा. दिल्ली में लगातार चौथे दिन 3,500 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए. रविवार को, राष्ट्रीय राजधानी में 4,033 नए मामले आए थे. यह साल 2021 में एक दिन में संक्रमण के मामले आने का सबसे अधिक आंकड़ा रहा. शहर में 3 अप्रैल को 3,567 नए मामले और 2 अप्रैल को 3,594 मामले दर्ज किए गए थे.
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या सोमवार को बढ़कर 14,589 हो गई, जिनमें से 7,983 संक्रमित लोग अपने घर में ही क्वारंटीन हैं.
सोमवार को और 15 मरीजों की मौत होने के साथ, दिल्ली में कोरोनो से हुईं मौतों का आंकड़ा बढ़कर 11,096 हो गया.
राहत की बात यह कि पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 2,936 व्यक्ति ठीक हो गए. इसके साथ ठीक होने वालों की कुल संख्या 6,54,277 हो गई.
पिछले 24 घंटों में कुल 64,003 नमूनों की जांच की गई. इनमें से 43,960 आरटी-पीसीआर परीक्षण और 20,043 तेजी से प्रतिजन परीक्षण थे.
राष्ट्रीय राजधानी में मामलों की संख्या में लगातार वृद्धि को देखते हुए, दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को सभी सरकारी अस्पतालों में कोविड रोगियों के लिए बेड की संख्या बढ़ाने की घोषणा की.
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में कुल 2,910 विशिष्ट कोविड बेड उपलब्ध हैं. लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, जीटीबी अस्पताल, बरारी अस्पताल और अंबेडकर अस्पताल सहित 11 सरकारी अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ा दी गई है.
शनिवार को, दिल्ली सरकार ने 33 निजी अस्पतालों को कोविड संक्रमित रोगियों के लिए आईसीयू बेड की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया था.
उधर, महाराष्ट्र में मिनी लॉकडाउन लगाए जाने के बाद कोविड-19 मामलों में सोमवार को भारी गिरावट आई. हालांकि राज्य में महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 56,000 को पार कर गया. यह जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी. एक दिन में रिकॉर्ड 57,074 नए कोविड मरीजों का पता चलने के अगले दिन 47,288 मामले आए. राज्य में कोरोना के मामलों की कुल संख्या 30,57,885 तक जा पहुंची है.
कोविड की चपेट में आने वाले युवाओं की संख्या बढ़ने के साथ, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 25 साल से अधिक उम्र के युवाओं को राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल करने की अपील की है.
Leave Your Comment