×

दिल्ली में अगले दो दिनों तक नाइट कर्फ्यू, Delhi Metro ने भी किए बदलाव

Suresh Kumar

नई दिल्‍ली 31 Dec, 2020 12:08 pm

राजधानी दिल्ली में गुज़रते साल के आख़िरी दिन और नए साल के पहले दिन रात के वक़्त कर्फ्यू लगा रहेगा. ये कर्फ्यू रात के 11 बजे से लागू होगा. दिल्‍ली मेट्रो की सेवा अपने तय समय के अनुसार जारी रहेगी लेकिन 31 दिसंबर की रात 9 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्‍टेशन से बाहर जाने की सुविधा नहीं होगी. 

दिल्ली डिज़ैस्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने गुरुवार को कर्फ्यू लगाने का एलान किया. इस दौरान किसी भी सार्वजनिक ठिकाने पर पांच से अधिक लोगों के इकट्ठे होने प्रतिबंध लगा रहेगा. ये कर्फ्यू 31 दिसंबर की रात 11 बजे से 1 जनवरी सुबह 6 बजे तक लागू होगा. इस दौरान लाइसेंसशुदा ठिकानों को खोले रखने की इजाज़त दी गई है.

दिल्ली के प्रमुख सचिव विजय देव ने आदेश में कहा है कि, ‘दिल्ली में कोरोना वायरस की महामारी से पैदा हालात की व्यापक समीक्षा और ब्रिटेन में कोविड-19 के नए स्ट्रेन से पैदा हुए ख़तरे को देखते हुए लोगों के इकट्ठा होने और नए साल का जश्न मनाने से महामारी के विस्फोट का ख़तरा मालूम होता है. इससे कोविड-19 को क़ाबू पाने के लिए अब तक किए गए प्रयास बेकार साबित होंगे. इसीलिए दिल्ली में आज रात 11 बजे से कर्फ्यू लगाने का फ़ैसला किया गया है.’

DDMA द्वारा जारी आदेश में लिखा गया है कि, ’31 दिसंबर की रात 11 बजे से 1 जनवरी की सुबह 6 बजे तक और 1 जनवरी की रात 11 बजे से 2 जनवरी की सुबह 6 बजे तक ये कर्फ्यू लगा रहेगा. कर्फ्यू का पालन करने को बाध्य सार्वजनिक स्थानों में वो ठिकाने शामिल नहीं किए गए हैं, जिन्हें लाइसेंस मिला हुआ है. कर्फ्यू के दौरान दिल्ली के भीतर और अन्य राज्यों से सामान की आवाजाही को छूट दी गई है.’

इस बीच दिल्‍ली मेट्रो की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार राजीव चौक मेट्रो स्‍टेशन से 9 बजे के बाद बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी. हालांकि यहां से वैसे पैसेंजरों की एंट्री होगी जो मेट्रो से अपने गंतव्‍य को जाना चाहते हों.

मुख्य सचिव ने दिल्ली के सभी DM और DCP व अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वो इस आदेश का सख़्ती से पालन कराएं.

  • \
Leave Your Comment