×

Navratri 2020: जानिए मां दुर्गा के सभी नौ रूप और उनका महत्‍व

Babita Pant

नई द‍िल्‍ली 20 Oct, 2020 09:15 pm

शरद नवरात्र में मां दुर्गा अपने पूरे परिवार के साथ अपने मायके यानी धरती पर आती हैं. शारदीय नवरात्र को मां दुर्गा के महाउत्‍सव के रूप में मनाया जाता है. कहते हैं कि इन नौ दिनों में देवी मां ने मानवता के दुश्‍मन अत्‍याचारी राक्षस महिषासुर (Mahishasura) के साथ युद्ध किया और नौवें दिन उसका वध कर उसके आतंक से पूरे ब्रह्मांड को मुक्ति दिलाई. महिषासुर के वध के कारण ही मां दुर्गा को महिषासुर मर्दिनी के नाम से भी जाना जाता है. ये नौ रातें महिषासुर के साथ देवी के महायुद्ध और बुराई पर अच्‍छाई की विजय का प्रतीक हैं. इन नौ रातों का प्रत्‍येक दिन देवी के एक-एक अवतार को समर्पित है. आइए जानते हैं देवी के इन्‍हीं नौ स्‍वरूपों और उनकी विशेषताओं के बारे में:

  • \
Leave Your Comment