×

NIOS ने जारी की 10वीं, 12वीं परीक्षा की डेटशीट, जानिए डिटेल

Career16PlusDesk

नई दिल्ली 27 Nov, 2020 12:07 pm

NIOS Date Sheet 2021: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी गई है. जो स्टूडेंट्स एनआईओएस की 10वीं और 12वीं परीक्षा 2021 (NIOS 10th, 12th Exam 2021) में बैठना चाहते हैं उन्हें sdmis.nios.ac.in पर ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी. NIOS की परीक्षाएं 22 जनवरी 2021 से 15 फरवरी 2021 तक आयोजित की जाएंगी. 12वीं की परीक्षाएं 22 जनवरी से शुरू होंगी और पहला पेपर संस्कृत विषय का होगा.

वहीं, सबसे आखिर में व्यवसाय अध्ययन का पेपर 15 फरवरी को आयोजित किया जाएगा. इसी तरह से 10वीं परीक्षाएं 22 जनवरी को हिंदुस्तानी संगीत के पेपर के साथ शुरू होंगी और सबसे अंत में रोजगार कौशल और कर्नाटक संगीत का पेपर 15 फरवरी को आयोजित किया जाएगा.

स्टूडेंट्स परीक्षा का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in से जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा का रिजल्ट 6 सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: दिल्ली के शिक्षा मंत्री के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- जब तक वैक्सीन नहीं, तब तक स्कूल नहीं

प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेट शीट भी जारी..
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए आयोजित की जाने वाली प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तिथियों की भी घोषणा कर दी है. 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 14 जनवरी से शुरू होंगी और 25 जनवरी 2021 तक चलेंगी. वहीं, 10वीं कक्षा के प्रैक्टिकल विषयों के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम 14 जनवरी से शुरू होकर 25 जनवरी तक चलेंगे.

Leave Your Comment