बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव के लिए वर्चुअल प्रचार शुरू कर दिया है. उन्होंने आज पहला निश्चय संवाद किया. भारत का अगला बड़ा स्पेस मिशन यानी चंद्रयान-3 वर्ष 2021 की शुरुआत में लॉन्च होगा. ये जानकारी केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने दी है. देश की गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने अपने लिंक्डइन पेज पर एक पोस्ट से यह चेतावनी देते हुए मोदी सरकार को सलाह दी है कि अगर स्थिति को अभी नहीं संभाला गया तो भारतीय अर्थव्यवस्था में और गिरावट आ सकती है. विलय के करीब दो साल बाद अब वोडाफोन आइडिया कंपनी ने अपने नए नाम का एलान कर दिया है. Vodafone Idea को अब vi के नाम से जाना जाएगा. रिया ने सुशांत सिंह राजपूत के लिए फर्जी मेडिकल दस्तावेज के मामले में शिकायत दर्ज कराई है. ये शिकायत बहन प्रियंका सिंह और आरएमएल के डॉक्टर तुण कुमार के खिलाफ दर्ज कराई गई है. पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें:
1. बिहार विधानसभा चुनाव: नीतीश कुमार ने शुरू किया वर्चुअल प्रचार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव के लिए वर्चुअल प्रचार शुरू कर दिया है. उन्होंने आज पहला निश्चय संवाद किया. जेडी यू ने अपनी वर्चुअल चुनावी रैलियों को निश्चय संवाद का ही नाम दिया है. नीतीश कुमार, इस बार के चुनाव में सात निश्चय यानी उन सात वादों की पूर्ति का ज़ोर शोर से प्रचार कर रहे हैं, जो उन्होंने 2015 के चुनाव में जनता से किए थे. जेडी यू की सहयोगी बीजेपी ने तो काफी पहले से ही बिहार में डिजिटल चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी थी. गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेता, वर्चुअल रैलियों को संबोधित कर चुके हैं. अब बीजेपी, अपने वर्चुअल चुनाव प्रचार के अगले चरण में ‘डिजिटल चुनावी रथ’ लॉन्च करेगी, जिससे कि वर्चुअल चुनाव प्रचार को अगले राउंड में ले जाया जा सके. जहां तक बिहार के विपक्षी दलों की बात है, तो कांग्रेस ने 100 वर्चुअल रैलियां करने की योजना बनाई है, जिन्हें पार्टी ने बिहार क्रांति महा सम्मेलन का नाम दिया है. कांग्रेस अपने एक वर्चुअल सम्मेलन के माध्यम से राज्य के दो जिलों की जनता तक पहुंचने की कोशिश करेगी. इनमें से कुछ वर्चुअल रैलियां कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी संबोधित करेंगे. बिहार के मुख्य विपक्षी दल का ज़ोर डिजिटल से अधिक ज़मीनी चुनाव प्रचार पर है.
2. 2021 की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है भारत का चंद्रमा मिशन चंद्रयान-3
भारत का अगला बड़ा स्पेस मिशन यानी चंद्रयान-3 वर्ष 2021 की शुरुआत में लॉन्च होगा. ये जानकारी केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने दी है. जितेंद्र सिंह ने बताया कि, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी ISRO का ये मून मिशन चंद्रयान-2 जैसा ही होगा. जिसमें, चंद्रमा की सतह पर उतरने के लिए एक लैंडर और घूम-फिर कर डेटा जुटाने के लिए एक रोवर होगा. लेकिन, चंद्रयान-2 से अलग हटकर एक बात ये होगी कि इस बार इसरो के मिशन में ऑर्बिटर नहीं होगा. इसरो का पिछला मून मिशन, चंद्रयान-2 पिछले साल 22 जुलाई को लॉन्च किया गया था. इसमें ऑर्बिटर के साथ-साथ विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर भी शामिल थे. ये अंतरिक्ष यान 20 अगस्त 2019 को चंद्रमा की कक्षा में पहुंच गया था. लेकिन, 6 सितंबर को विक्रम लैंडर चंद्रमा की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग करने के बजाय, क्रैश हो गया था. ऐसा सॉफ्टवेयर की ख़राबी के कारण हुआ था. भारत ने अपना पहला मून मिशन वर्ष 2008 में चंद्रयान-1 के रूप में भेजा था, जो पूरी तरह सफल रहा था. इसके बाद भारत ने विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर के साथ, चंद्रयान-2 को पिछले वर्ष रवाना किया था. हालांकि, ये मिशन पूरी तरह सफल नहीं रहा था.
3. रघुराम राजन ने मोदी सरकार को चेताया, अर्थव्यवस्था और बदहाल होगी, GDP के आंकड़े बर्बादी का अलार्म
देश की गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने अपने लिंक्डइन पेज पर एक पोस्ट से यह चेतावनी देते हुए मोदी सरकार को सलाह दी है कि अगर स्थिति को अभी नहीं संभाला गया तो भारतीय अर्थव्यवस्था में और गिरावट आ सकती है. रघुराम राजन ने कहा कि वर्ष 2020-21 की पहली तीमाही के जीडीपी के आंकड़े अर्थव्यवस्था की तबाही का अलार्म है. इसलिए सरकार को अलर्ट हो जाना चाहिए. राजन ने कहा, ''दुर्भाग्य से शुरुआत में जो गतिविधियां एकदम तेजी से बढ़ी थीं, अब फिर ठंडी पड़ गई हैं." राजन ने अपने लिंक्डइन पेज पर पोस्ट में लिखा है, ''आर्थिक वृद्धि में इतनी बड़ी गिरावट हम सभी के लिए चेतावनी है. भारत में जीडीपी में 23.9 प्रतिशत की गिरावट आई है." (असंगठित क्षेत्र के आंकड़े आने के बाद यह गिरावट और अधिक हो सकती है). वहीं कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित देशों इटली में इसमें 12.4 प्रतिशत और अमेरिका में 9.5 प्रतिशत की गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि इतने खराब जीडीपी आंकड़ों की एक अच्छी बात यह हो सकती है कि अधिकारी तंत्र अब आत्मसंतोष की स्थिति से बाहर निकलेगा और कुछ अर्थपूर्ण गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करेगा. राजन फिलाहल शिकॉगो विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं.
4.बदल गया Vodafone idea का नाम अब Vi के नाम से जानी जाएगी कंपनी
साल 2018 के अगस्त में वोडाफोन और आइडिया का विलय हुआ था, लेकिन अभी तक दोनों कंपनियों को उनके नाम से ही चलाया जा रहा था. लेकिन विलय के करीब दो साल बाद अब वोडाफोन आइडिया कंपनी ने अपने नए नाम का एलान कर दिया है. Vodafone Idea को अब vi के नाम से जाना जाएगा. वी आई का पूरा नाम वोडाफोन इंडिया लिमिटेड है. नए नाम की घोषणा को लेकर सीईओ रविन्द्र ताक्कर ने कहा, 'दो ब्रांडों का एकीकरण दुनिया में सबसे बड़े दूरसंचार एकीकरण की परिणति है. यह एक नई शुरुआत का समय है'. नए नाम की घोषणा के साथ कंपनी ने अपने टैरिफ प्लान में कोई बदलाव नहीं किए हैं लेकिन कीमतें बढ़ाने को लेकर इशारा जरूर किया है. कंपनी ने ये भी दावा है कि मर्जर के बाद से देश भर में 4G की कवरेज डबल हो गई है.
5. रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की बहन प्रियंका के खिलाफ दर्ज करवाया केस
एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत के लिए फर्जी मेडिकल दस्तावेज के मामले में शिकायत दर्ज कराई है. ये शिकायत बहन प्रियंका सिंह और आरएमएल के डॉक्टर तरुण कुमार के खिलाफ दर्ज कराई गई है. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को मौत के बाद से सुशांत के परिवार और रिया के तरफ से आरोप प्रत्यारोप को सिलसिला लगातार जारी है. अब रिया ने प्रियंका पर सुशांत को गलत दवाइयां देने का आरोप लगाया है. रिया चक्रवर्ती ने अपनी शिकायत में कहा है कि प्रियंका ने बिना प्रिसक्रिप्शन के सुशांत को दवाइयां लेने को कहा था. उसने सुशांत को दवाइयां खाने से मना भी किया था, लेकिन सुशांत ने उसकी बात नहीं सुनी थी. रिया के वकील ने शिकायत की जानकारी दी है.
VIDEO: Top News Of the Day: दिनभर की बड़ी ख़बरें
Leave Your Comment