×

नीतीश ने किया चुनाव प्रचार का वर्चुअल शुभारंभ, कांग्रेस करेगी 100 वर्चुअल चुनावी रैलियां

Atit

पटना 15 Sep, 2020 11:50 am

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव के लिए वर्चुअल प्रचार शुरू कर दिया है. उन्होंने आज पहला निश्चय संवाद किया. जेडी यू ने अपनी वर्चुअल चुनावी रैलियों को निश्चय संवाद का ही नाम दिया है. 

नीतीश कुमार, इस बार के चुनाव में सात निश्चय यानी उन सात वादों की पूर्ति का ज़ोर शोर से प्रचार कर रहे हैं, जो उन्होंने 2015 के चुनाव में जनता से किए थे. और, जिन्हें उन्होंने निभाया है.

जेडी यू की सहयोगी बीजेपी ने तो काफ़ी पहले से ही बिहार में डिजिटल चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी थी. गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेता, वर्चुअल रैलियों को संबोधित कर चुके हैं. 

अब बीजेपी, अपने वर्चुअल चुनाव प्रचार के अगले चरण में ‘डिजिटल चुनावी रथ’ लॉन्च करेगी. जिससे कि वर्चुअल चुनाव प्रचार को अगले राउंड में ले जाया जा सके.

इस बीच आज, एनडीए के महत्वपूर्ण सहयोगी दल लोक जनशक्ति पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक भी हो रही है. जिसमें चुनाव की रणनीति पर विचार विमर्श किया जाएगा.

दलितों के नाम पर लोक जनशक्ति पार्टी लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ख़िलाफ़ आक्रामक रवैया अपनाए हुए है. हाल ही में जब नीतीश कुमार ने राज्य में उन दलितों के परिजनों को सरकारी नौकरी देने का एलान किया था, जिनकी हत्या की गई. तो, एलजेपी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिट्ठी लिख कर मांग की थी कि पिछले 15 वर्षों में बिहार में जितने भी दलितों की हत्या हुई थी, उन सभी के परिजनों को नौकरी देने की घोषणा, मुख्यमंत्री करें. वरना, नीतीश का एलान महज़ चुनावी स्टंट बन कर रह जाएगा. 

एलजेपी के इस आक्रामक रवैये को सीट शेयरिंग से पहले का दांव माना जा रहा है. जिससे कि पासवान की पार्टी, विधानसभा चुनाव में जेडी यू और बीजेपी से ज़्यादा सीटें हासिल कर सके.

असल में पिछले महीने, एक और दलित नेता जीतन राम मांझी, आरजेडी के पाले से एनडीए में आ गए हैं. जिसके बाद, एलजेपी का रुख़ और भी आक्रामक हो गया है.

जहां तक बिहार के विपक्षी दलों की बात है, तो कांग्रेस ने 100 वर्चुअल रैलियां करने की योजना बनाई है. जिन्हें पार्टी ने बिहार क्रांति महा सम्मेलन का नाम दिया है. कांग्रेस अपने एक वर्चुअल सम्मेलन के माध्यम से राज्य के दो ज़िलों की जनता तक पहुंचने की कोशिश करेगी.

इनमें से कुछ वर्चुअल रैलियां कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी संबोधित करेंगे.

बिहार के मुख्य विपक्षी दल का ज़ोर डिजिटल से अधिक ज़मीनी चुनाव प्रचार पर है.

  • \
Leave Your Comment