×

नीतीश कुमार ने ली मुख्‍यमंत्री पद की शपथ, 7वीं बार बने बिहार के CM

Babita Pant

पटना 16 Nov, 2020 06:21 pm

जेडीयू (JDU) अध्‍यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सातवीं बार बिहार के मुख्‍यमंत्री के तौर पर पटना स्थित राजभवन के राजेंद्र मंडप पर सोमवार को शपथ ली. नीतीश के अलावा एनडीए गठबंधन के अन्‍य 14 नेताओं ने भी मंत्रीपद की शपथ ली. बिहार की नई सरकार में दो डिप्‍टी सीएम बनाए गए हैं. कटिहार से चौथी बार विधायक निर्वाचित हुए तारकिशोर प्रसाद और बेतिया से विधायक रेणु देवी ने उपमुख्‍यमंत्री पदी क शपथ ली. बिहार के राज्‍यपाल फागू चौहान ने शाम साढ़े चार बजे नीतीश कुमार समेत अन्‍य मंत्रियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा समेत भाजपा के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में शपथ ग्रहण समारोह हुआ. राजभवन में नीतीश कुमार के शपथ लेने के साथ ही 30 साल पुरानी परंपरा भी टूट गई. इससे पहले हर बार मुख्यमंत्रियों ने पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में शपथ ली है. 

हिन्‍दुस्‍तानी आवाम मोर्चा (HAM) के मुखिया जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) मुकेश साहनी, जेडीयू के विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, अशोक चौधरी और मेवा लाल चौधरी को भी शपथ दिलाई गई.

विजय कुमार चौधरी को शपथ दिलाने का मतलब है कि स्‍पीकर का पद बीजेपी के खाते में जाएगा. आपको बता दें कि इससे पहले विजय कुमार चौधरी ही बिहार विधानसभा के स्‍पीकर थे. साल 2005 से ही बिहार कैबिनेट में अहम पदों पर रहे सुशील कुमार मोदी को इस बार नई कैबिनेट में कोई जगह नहीं मिली है. खबरों के मुताबिक उन्‍हें केंद्र सरकार में कोई बड़ा पद मिल सकता है.

बीजेपी की ओर से मंगल पांडे, अमरेंद्र प्रताप सिंह, रामप्रीत पासवान, जीवेश मिश्रा और रामसूरत राय ने मंत्रीपद की शपथ ली.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के सीएम पद की शपथ लेने पर नीतीश कुमार को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि एनडीए परिवार राज्य की प्रगति के लिए मिलकर काम करेगा.

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने नीतीश कुमार के 7वीं बार मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "श्री नीतीश कुमार के 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई. आपके नेतृत्व में बिहार और आगे बढ़ेगा. श्री नरेन्द्र मोदी का सहयोग बिहार को हमेशा मिलता रहेगा."

आरजेडी के तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देते हुए ट्वीट किया. ट्वीट के मुताबिक, "आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री 'मनोनीत' होने पर शुभकामनाएं. आशा करता हूं कि कुर्सी की महत्वाकांक्षा की बजाय वो बिहार की जनाकांक्षा एवं एनडीए के 19 लाख नौकरी-रोजगार और पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई जैसे सकारात्मक मुद्दों को सरकार की प्राथमिकता बनाएंगे."

शपथ ग्रहण समारोह में आरजेडी शामिल नहीं हुई. शपथ ग्रहण से पहले ही आरजेडी ने अपने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट कर समारोह के बायकॉट करने की जानकारी दी थी. आरजेडी ने ट्वीट क कहा, "राजद शपथग्रहण का बायकॉट करती है. बदलाव का जनादेश NDA के विरुद्ध है. जनादेश को 'शासनादेश' से बदल दिया गया. बिहार के बेरोजगारों, किसानों, संविदाकर्मियों, नियोजित शिक्षकों से पूछे कि उनपर क्या गुजर रही है. एनडीए के फर्जीवाड़े से जनता आक्रोशित है. हम जनप्रतिनिधि है और जनता के साथ खड़े है."

तेजस्वी यादव को शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण भेजा गया था, लेकिन वह समारोह में शामिल नहीं हुए. 

आपको बता दें कि बिहार चुनाव में एनडीए गठबंधन को 125 सीटों के साथ बहुमत मिला है. वहीं, विपक्षी महागठबंधन को 110 सीट मिली हैं. बिहार में विपक्षी दल आरजेडी को सबसे ज्‍यादा 75 सीट पर जीत मिली थी, जबकि कांग्रेस 19 सीटों पर सिमट गई थी. वहीं, बीजेपी को 74 सीट और जेडीयू को 43 सीट हासिल हुईं थीं.

  • \
Leave Your Comment