दिल्ली में शुक्रवार को 3,594 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी में यह इस साल एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, नए मामलों के बाद अब दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 6,68,814 तक पहुंच चुकी है. पिछले 24 घंटों के दौरान 3594 नए मामलों के अलावा 14 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है_
पिछले 24 घंटों में कुल 2,084 लोग ठीक हुए हैं. फिलहाल दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 11,994 थी. दिल्ली में कुल पॉजिटिविटी रेट 4.54 प्रतिशत है.
बुलेटिन के अनुसार राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 87,505 परीक्षण किए गए हैं. इसमें 54,898 आरटी-पीसीआर और 32,607 रैपिड एंटीजन परीक्षण शामिल हैं.
दिल्ली में गुरुवार को 2,790 मामले सामने आए थे, जबकि बुधवार को 1,819 नए मामले दर्ज किए गए थे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर चिंता व्यक्त की है। हालांकि, उन्होंने शुक्रवार को यह स्पष्ट कर दिया कि सरकार शहर में फिर से लॉकडाउन की योजना पर विचार नहीं कर रही है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर भविष्य में जरूरत पड़ी तो लोगों से बातचीत करके ही निर्णय लिया जाएगा.
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार सतर्क है और संक्रमण रोकने के लिए हर ज़रूरी कदम उठा रही है | Press Conference | LIVE https://t.co/ZxCaZLPuC9
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 2, 2021
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुताबिक, "दिल्ली ने सबसे ज्यादा मुश्किल कोरोना की स्थिति में एनकाउंटर किया है, देश के लिए कोरोना की ये दूसरी लहर हो सकती है लेकिन दिल्ली के लिए ये चौथी लहर है."
उन्होंने कहा, "इस लहर में दिन पर दिन बहुत तेजी से मामले बढ़ रहे हैं, यह देखने को मिल रहा है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार स्थिति पर पूरी नजर रखे हुए है."
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सरकार स्थिति पर नज़र बनाए हुए है, अस्पतालों में बेड पर्याप्त संख्या में मौजूद हैं, वैक्सिनेशन की संख्या भी बढ़ी है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 2, 2021
हमें संक्रमण को फैलने से रोकना है, कोरोना से बचाव के सभी नियमों को पालन करते रहें। pic.twitter.com/aSx4rh4pf6
उन्होंने आगे कहा, "हमारे सामने 3 काम हैं. पहला इसको कैसे रोका जाए. टेस्ट, ट्रेसिंग और आइसोलेशन. दूसरा जिधर कंटेन्मेंट जोन बनाने होंगे बनाएंगे, लेकिन इस वक्त जनता की भूमिका ज्यादा सरकार की कम. पिछली 3 वेव को दिल्लीवालों ने खूबसूरती से हैंडल किया है. हॉस्पिटल मैनेजमेंट और टीकाकरण पर सरकार ध्यान दे रही है."
मुख्यमंत्री ने एकबार फिर जनता से अपील कि की वह कोरोना नियमों का पालन करें वहीं मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखें.
केजरीवाल के मुताबिक, "हमें खुशी कि केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल से 45 साल से कम उम्र के लोगों के टीकाकरण की इजाजत देदी है. गुरुवार को हमने 71 हजार टीकाकरण किए. हमें दो दिक्कतें आ रही हैं, पहला केंद्र सरकार ने गाइडलाइंस जारी की हैं कि जहां भी वेक्सिनेशन होगा, वो अस्पताल या हेल्थ फेसिलिटी के अंदर हो सकता है. केंद्र सरकार मास लेवल पर टीकाकरण करने की इजाजत दें तो हम कम्युनिटी सेंटर, स्कूल और कई अलग-अलग सुविधा कर युद्ध स्तर पर टीकाकरण की शुरुआत कर सकते हैं. यदि ऐसा हो सका तो कोरोना को काबू करने में मदद मिलेगी."
Leave Your Comment