CA फाइनल ईयर की परीक्षाएं 21 नवंबर से शुरू हो रही हैं. छात्रों के कई सवाल हैं, जिनके जवाब ICAI नहीं दे रहा. एग्जाम से 2 दिन पहले तक छात्रों के सेंटर बदले जा रहे हैं. कई छात्र सेंटर बदले जाने के कारण काफी परेशान हैं. कई छात्रों का सेंटर कंटेनमेंट जोन में भी है. तो कई छात्रों को निर्माणधीन बिल्डिंग परीक्षा केंद्र के रूप में मिली है. छात्र एग्जाम देने को तो तैयार है लेकिन उनका कहना है कि ICAI FAQ/गाइडलाइन जारी करे और उनके सभी सवालों के जवाब दे.
छात्र हैशटैग #ICAI_DENIES_SAFTEY के साथ ट्वीट कर रहे हैं. इस हैशटैग के साथ हजारों ट्वीट किए जा चुके हैं मगर ICAI पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. ICAI के हेल्पलाइन नंबर और ईमेल पर भी छात्रों के सवालों का जवाब नहीं मिल रहा है.
CA की छात्रा करूणा ट्वीट कर लिखती हैं, ''कितनी बार आप परीक्षा केंद्र बदलेंगे, यहां तक कि अब केवल 2 दिन बचे हैं. क्या आप लोग सच में हम पर पड़ रहे दबाव को नहीं देख सकते कि यह कितना तनावपूर्ण है.''
Dear @theicai
— Karuna Kumari (@Karunakr1511) November 18, 2020
How many times you are going to change center even now only 2days are left, are you guys for real
Can't you see the pressure on us (your beloved students) how stressful this is going#icaideniesjustice#ICAI_DENIES_SAFTEY@ajain_aca@atulguptagst @rahuljaipur01 pic.twitter.com/7QoD7YOkWP
ट्विटर पर स्नेहा लिखती हैं, ''यह वास्तविक मुद्दा है जिसे नजरअंदाज किया जाता है. यह एक दिन की परीक्षा नहीं है, यह 24 दिनों की लंबी परीक्षा होगी. हमारा शहर दिल्ली बहुत बुरी हालत में है.''
This is real issue which are ignored by @theicai .
— Sneha Lahoti (@SnehaLahoti1993) November 19, 2020
It's not one day exam, it will be 24 days long exam.
Our city Delhi is in very Bad condition @ArvindKejriwal #ICAI_DENIES_SAFTEY #icaiexamspostponment https://t.co/e2xcbqzvLk
वहीं, ICAI के काउंसिल मेंबर भी छात्रों के सवालों से बचते नजर आ रहे हैं. ICAI का बस यही कहना है कि एग्जाम तय शेड्यूल पर होंगे.
बता दें कि ICAI CA परीक्षा 21 नवंबर से 14 दिसंबर तक आयोजित की जानी है. सीए फाइनल ईयर में 8 पेपर हैं. ये परीक्षा काफी लंबी चलनी है. कई छात्रों के सेंटर 30 से लेकर 200 किलोमीटर तक दूर हैं. कई छात्र गाइडलाइन न जारी होने तो कई छात्र सेंटर बदले जाने के कारण परेशान हैं. वहीं, अब कई छात्रों के मन में कोरोना का डर भी है. जिस तरह दिल्ली में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं और लोगों की मौते हो रही है उससे भी छात्र काफी परेशान हैं. जैसा कि यह परीक्षा काफी दिनों तक चलेगी, छात्रों को डर है कि वे संक्रमण का शिकार न हो जाए.
छात्रों की मांग है कि या तो ICAI सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करें और छात्रों को भरोसा दिलाए या फिर एग्जाम को पोस्टपोन कर दे.
Leave Your Comment