×

शिक्षा मंत्री ने कहा- NEET 2020 परीक्षा में शामिल हुए 85-90 फीसदी स्टूडेंट्स

Archit Gupta

नई दिल्ली 14 Sep, 2020 10:50 am

NEET 2020 परीक्षा में इस साल 85-90 फीसदी स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं. इसकी जानकारी खुद केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने दी. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर लिखा, ''नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने उन्हें सूचित किया है कि शुक्रवार को राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET) में लगभग 85-90 प्रतिशत छात्र उपस्थित हुए. निशंक ने उचित व्यवस्था के लिए सभी मुख्यमंत्रियों और NTA को धन्यवाद दिया. NEET में युवाओं की भागीदारी #AtmaNirbharBharat के तप और धैर्य को दर्शाती है.''

NEET परीक्षा कोविद -19 महामारी के मद्देनजर कड़े चेक और प्रोटोकॉल के बीच देश भर में रविवार को आयोजित की गई थी. स्नातक परीक्षा के लिए 15 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA), परीक्षा का आयोजन करने वाली संस्था ने COVID-19 के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाने और एक कमरे में छात्रों की संख्या कम करने जैसे उपायों पर जोर दिया.

यह भी पढ़ें: परेशान पेरेंट्स का कैंडल मार्च, मुख्‍यमंत्री से की स्‍कूल फीस माफी की मांग 

मूल रूप से 3 मई को होने वाली परीक्षा कोविद -19 के कारण दो बार टाल दी गई. पहले इसे को स्थगित कर 26 जुलाई और फिर 13 सितंबर को शेड्यूल किया गया.
 

Leave Your Comment