JEE Main Result 2020 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2020 परीक्षा का रिजल्ट (JEE Main Result) जारी कर दिया है. JEE Main Result का लिंक एक्टिव हो गया है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. 24 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल हासिल किया है. स्टेट वाइज बात करें तो सबसे ज्यादा टॉपर्स तेलंगाना से हैं. जनवरी सत्र में 100 परसेंटाइल हासिल करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या सिर्फ 9 थी. JEE Main April 2020 / सितंबर 2020 में 6.35 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा में भाग लिया.
JEE Main 2020 Result इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
JEE Main Result Link
JEE Main Result 2020 इन स्टेप्स से करें चेक
स्टेप 1: उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि सबमिट करें.
स्टेप 4: रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, अब इसे डाउनलोड कर लें.
यह भी पढ़ें: NEET 2020: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की नई याचिका, तय समय पर होगी परीक्षा
अब आगे क्या?
जेईई मेन के 2.5 लाख रैंक होल्डर्स JEE Advanced 2020 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया jeeadv.ac.in पर शुरू हो गई है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 17 सितंबर को बंद हो जाएगी, हालांकि, उम्मीदवार 18 सितंबर तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. इस साल IIT-Delhi परीक्षा का आयोजन कर रहा है. यह परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की जाएगी.
Leave Your Comment