×

NEET 2020 Result: NTA आज जारी करेगा नीट 2020 का रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक

Archit Gupta

नई दिल्ली 16 Oct, 2020 07:38 am

NEET 2020 के 14 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों के रिजल्ट का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज नीट 2020 रिजल्ट (NEET 2020 Result) ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जारी करेगी. नीट के उम्मीदवार अपना रिजल्ट (NEET Result 2020) सिर्फ इस वेबसाइट पर ही चेक कर सकेंगे. नेशनल एलिजिबिलिटी कम कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 13 सितंबर को किया गया था. इस साल NEET 2020 परीक्षा में 14.37 लाख से अधिक स्टूडेंटस ने भाग लिया था. 

NEET 2020 Result डायरेक्ट लिंक

स्टूडेंट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे.
NEET Result 2020

NEET Result 2020 ऐसे कर पाएंगे चेक

स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिए गए ''NEET Result 2020'' के लिंक पर क्‍ल‍िक करें.
स्‍टेप 3: अपना रजिस्‍ट्रेशन Id और पासवर्ड सबमिट करें.
स्‍टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्‍टेप 5: अब रिजल्ट चेक कर लें.

बता दें कि 14 अक्टूबर को एनटीए ने उन स्टूडेंट्स के लिए स्पेशल एग्जाम आयोजित किया था जो कोरोना महामारी के संकट के चलते एग्जाम नहीं दे पाए थे. NEET Result के साथ, एनटीए रैंक सूची और NEET कट-ऑफ भी जारी करेगा. NEET Cut-Off के आधार पर उम्मीदवार काउंसलिंग में भाग ले सकेंगे.

80,000 से अधिक MBBS, BDS, आयुष, और पशु चिकित्सा सीटों पर प्रवेश के लिए NEET काउंसलिंग शेड्यूल, परिणाम की घोषणा के बाद जल्द ही जारी किया जाएगा. ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों के लिए काउंसलिंग डायरेक्टरेट जनरल ऑफ हेल्थ साइंसेज द्वारा मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से कराई जाएगी.

Leave Your Comment