×

JEE Main 2021 परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए चल रही फेक वेबसाइट, NTA ने किया सावधान

Career16PlusDesk

नई दिल्ली 15 Jan, 2021 06:49 pm

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने गुरुवार को JEE Main 2021 से संबंधित चल रही एक फर्जी वेबसाइट की जानकारी दी. एनटीए ने छात्रों को सावधान किया और बताया कि एक फर्जी वेबसाइट - jeeguide.co.in के माध्यम से जेईई मेन 2021 के उम्मीदवारों से ऑनलाइन फीस जमा कराई जा रही है. एनटीए ने बताया कि यह वेबसाइट फर्जी है, ऐसे में छात्र इससे सावधान रहें. एनटीए ने छात्रों को jeemain.nta.nic.in के माध्यम से जेईई मेन 2021 के लिए आवेदन करने का अनुरोध किया है.

NTA ने अपने नोटिस में कहा, ''NTA हेल्पडेस्क/कॉल सेंटर में प्राप्त कुछ शिकायतों से यह पता चलता है कि कुछ बेशरम तत्वों ने JEE Mains 2021 के नाम से URL: jeeguide.co.in के साथ एक नकली वेबसाइट बनाई है, जिसके माध्यम से ऑनलाइन आवेदन और शुल्क भुगतान के लिए अनुरोध किया जा रहा है. इस संबंध में संचार के लिए एक ईमेल पता: info@jeeguide.co.in और मोबाइल नंबर: 9311245307 भी प्रदान किया गया है.''

नोटिस में कहा गया, ''कई और ऐसी वेबसाइटें हो सकती हैं, जिनके माध्यम से भद्दे तत्व जेईई मेन 2021 के इच्छुक उम्मीदवारों को धोखा देने की कोशिश कर रहे होंगे। उपर्युक्त संबंध में, यह स्पष्ट किया गया है कि न तो एनटीए और न ही इसके किसी कर्मचारी का उपरोक्त URL,ईमेल और मोबाइल के साथ कोई संबंध है.''

इसके अलावा, एनटीए ने छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी है कि वे अपने संबंधित स्थानीय पुलिस स्टेशन/साइबर क्राइम सेल के साथ एक औपचारिक शिकायत दर्ज करें और इस तरह की फर्जी वेबसाइट्स पाए जाने पर rivance@nta.ac.in पर एक ईमेल भेजें.

ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: NEET PG 2021: नीट पीजी परीक्षा की तारीख घोषित, जानें हर डिटेल

क्या है JEE Main परीक्षा
संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य जिसे JEE Main के रूप में जाना जाता है, 31 राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (NITs), 25 भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIITs) और 28 सरकारी वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (GFTIs) द्वारा स्नातक इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और प्लानिंग प्रोग्राम में एडमिशन पाने के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा है. जेईई मेन 2020, जेईई एडवांस्ड में उपस्थित होने वाले 2.5 लाख छात्रों का स्क्रीनिंग टेस्ट भी है. जेईई एडवांस्ड, 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) की सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित होता है.

VIDEO: सावधान! JEE Main 2021 के फॉर्म भरते समय इस फर्जी वेबसाइट से रहें सतर्क..

  • \
Leave Your Comment