दुनिया भर में कोरोना महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ते जा रही है. विश्व में कोरोना मामलों की कुल संख्या दो करोड़ 32 लाख, आठ हजार चार सौ 92 हो गई है. 56 लाख 68 हजार मामलों के साथ अमरीका पहले स्थान पर है. वहीं ब्राजील का नम्बर दूसरा है, जहां इसके 35 लाख 82 हजार मामले हैं.
इस बीमारी से पूरे विश्व में मरने वालों की संख्या आठ लाख चार हजार से भी ज्यादा हो गई है. अमरीका में एक लाख 76 हजार लोग इसके शिकार हुए हैं. वहीं ब्राजील में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या एक लाख 14 हजार से भी अधिक है. मेक्सिको का स्थान तीसरा है जहां साठ हजार से भी ज्यादा लोगों की इस बीमारी के चलते मौत हुई है.
Media briefing on #COVID19 with @DrTedros https://t.co/gD6iL4ExSz
— World Health Organization (WHO) (@WHO) August 24, 2020
भारत में कोरोना महामारी से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. इससे होने वाले संक्रमण और संक्रमण से मौत की संख्या इतनी बढ़ गई है कि भारत हर दूसरे दिन अपना ही रिक़र्ड तोड़ एक नया रिकॉर्ड कायम कर रहा है. भारत में संक्रमित लोगों की संख्या 31,06,348 हो गई है जबकि इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 57,542 हो गई है. भारत के राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमण फैल रहे हैं. हालांकि देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की तुलना में संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या करीब 16 लाख अधिक हो चुकी है.
कोरोना वैक्सीन की प्रतीक्षा में सारा विश्व है. अभी दुनियाभर के 180 देश कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. सबकी उम्मीदें ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में ट्रायल चल रहे कोरोना वायरस वैक्सीन से हैं. दुनिया में अभी जितने भी वैक्सीन पर काम चल रहे हैं, उनमें ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन को महत्वपूर्ण समझा जा रहा है. इस वैक्सीन के भारत में उत्पादन के लिए सीरम इंस्टीट्यूट को पहले ही अनुमति मिल चुकी है. इसमें नई सूचना यह है कि भारत सरकार सीरम इंस्टीट्यूट से वैक्सीन की खरीद करेगी और लोगों को मुफ्त में देगी. सीरम इंस्टीट्यूट ने एक बयान में बताया है कि वैक्सीन का फेज-3 ट्रायल फिलहाल चल रहा है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि स्वस्थ्य होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है जिससे कोविड संक्रमण के मामले घटकर कुल मामलों के 23.24 प्रतिशत रह गए हैं. कोविड मृत्यु-दर भी दुनिया के अन्य देशों की तुलना में घटकर 1.86 प्रतिशत रह गई है. देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की तुलना में संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या करीब 16 लाख अधिक हो चुकी है.
Leave Your Comment