×

Sainik Schools में अब OBC को मिलेगा 27 फीसदी आरक्षण, जानें कब से लागू होगा ये नियम

Archit Gupta

नई दिल्ली 31 Oct, 2020 12:23 pm

सैनिक स्कूल में एडमिशन चाहने वाले ओबीसी वर्ग के छात्रों के लिए अच्छी खबर है. अब सैनिक स्कूलों में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) आरक्षण लागू होगा. इसकी घोषणा रक्षा सचिव अजय कुमार ने की है. रक्षा सचिव अजय कुमार ने शुक्रवार को कहा कि सैनिक स्कूलों में 27 प्रतिशत सीटें 2021-22 के शैक्षणिक सत्र से अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षित होंगी. अजय कुमार ने ट्वीट कर लिखा, ''सैनिक स्कूलों में वर्ष 2021-22 से ओबीसी आरक्षण शुरू किया जाएगा.''

उन्होंने 13 अक्टूबर के उस सर्कुलर की तस्वीर पोस्ट की जो देशभर के सभी सैनिक स्कूलों के प्राचार्यों को भेजा गया था. सर्कुलर में कहा गया है कि किसी सैनिक स्कूल में 67 फीसदी सीटें उस राज्य या केंद्रशासित प्रदेश के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं, जिसमें स्कूल स्थित है. शेष 33 फीसदी उन लोगों के लिए आरक्षित हैं जो उस राज्य या केंद्रशासित प्रदेश के बाहर से आते हैं.

इन दो सूचियों को सूची ‘ए’ और सूची ‘बी’ कहा जाएगा. इस सर्कुलर के अनुसार प्रत्येक सूची में 15 फीसदी सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं, 7.5 फीसदी सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए हैं और 27 फीसदी सीटें गैर-क्रीमी लेयर ओबीसी के लिए हैं.

यह भी पढ़ें: तय समय पर होगी ICAI CA परीक्षा, फर्जी है वायरल नोटिस..

बता दें कि रक्षा मंत्रालय के तहत कार्य करने वाली सैनिक स्कूल सोसाइटी देश में ऐसे 33 आवासीय विद्यालयों का प्रबंधन करती है.

Leave Your Comment