हमारे देश में टैलेंटेड लोगों की कमी नहीं है. देश के हर कोने में आपको एक से बढ़कर एक होशियार लोग मिल जाएंगे. लेकिन ओडिशा के 7 साल के बच्चे ने यह बता दिया है कि हुनर और उम्र का कोई लेना-देना नहीं होता. ओडिशा के बलांगीर के 7 वर्षीय वेंकट रमन पटनायक ने Microsoft टेक्नोलॉजी एसोसिएट परीक्षा पास की है. रमन पटनायक तीसरी कक्षा के छात्र हैं और उन्होंने इतनी कम उम्र में माइक्रोसॉफ्ट प्रौद्योगिकी एसोसिएट (MTA) परीक्षा को पास कर इतिहास रच दिया है. बता दें कि यह कोई आम परीक्षा नहीं है, यह उन लोगों के लिए एक विश्व स्तर पर होने वाली परीक्षा है जो प्रौद्योगिकी (Technology) में अपना करियर बनाना चाहते हैं. यह एक सर्टिफिकेट कोर्स है. रमन के टैलेंट को देख उन्हें 'वंडर किड' का खिताब दिया जा रहा है.
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जिले के व्हाइटहैट जूनियर के तीसरी क्लास के स्कूली छात्र वेंकट रमन पटनायक ने जावा (Java), जावास्क्रिप्ट (Javascript), पायथन (Python), एचटीएमएल (HTML), सीएसएस (CSS) और डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेशन फंडामेंटल्स (database administration fundamentals) में प्रोग्रामिंग के लिए एमटीए परीक्षा को क्लियर किया है.
यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने बढ़ाया मेडिकल इंटर्न का भत्ता, 7,500 रुपये से 12,000 रुपये हुई रकम
रमन ने 160 कक्षाओं में लिया भाग
India Times की रिपोर्ट के मुताबिक वेंकट की टीचर ने कहा, “वेंकट ने मार्च 19 में व्हाइटहैट जूनियर ज्वाइन की थी और लगभग 160 कक्षाओं में भाग लिया. उन्होंने पहले दिन से कोडिंग में अच्छा प्रदर्शन किया. उनकी उपलब्धि वास्तव में दुर्लभ है.”
Leave Your Comment