उत्तर प्रदेश में हाथरस व अन्य आपराधिक घटनाओं को लेकर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है. सुश्री मायावती ने कहा है कि केंद्र सरकार को सीएम योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर वापस मठ भेज देना चाहिए और प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए.
उधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दिल्ली से हाथरस के लिए सड़क मार्ग से निकलीं हैं जिसे नोएडा-आगरा एक्सप्रेसवे पर रोक दिया गया है.
उसके बाद राहुल एवं प्रियंका गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पैदल ही हाथरस के लिए निकल पड़े.उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद, @RahulGandhi जी, @priyankagandhi जी व अन्य कांग्रेसजन न्याय दिलवाने के लिए पैदल ही हाथरस की ओर निकल पड़े हैं#JusticeForIndiasDaughters#HathrasHorrorShocksIndia pic.twitter.com/T7GQn6K6MG
— NSUI (@nsui) October 1, 2020
हाथरस के पीड़ित परिवार से मिलने दिल्ली से निकले श्री @RahulGandhi जी एवं श्रीमती @priyankagandhi जी के काफिले को योगी की तानाशाह यूपी पुलिस ने रोका,
— NSUI (@nsui) October 1, 2020
राहुल गांधी जी ने शुरू की पदयात्रा, पैदल ही निकले #हाथरस की ओर#JusticeForIndiasDaughters pic.twitter.com/5ePmm3QXhl
इससे पहले प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट कर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी से कई सवाल पूछे.
हाथरस के पीड़ित परिवार से मिलने दिल्ली से निकले श्री @RahulGandhi जी एवं श्रीमती @priyankagandhi जी के काफिले को योगी की तानाशाह यूपी पुलिस ने रोका,
— NSUI (@nsui) October 1, 2020
राहुल गांधी जी ने शुरू की पदयात्रा, पैदल ही निकले #हाथरस की ओर#JusticeForIndiasDaughters pic.twitter.com/5ePmm3QXhl
मैं यूपी के मुख्यमंत्री जी से कुछ सवाल पूछना चाहती हूँ-
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 30, 2020
परिजनों से जबरदस्ती छीन कर पीड़िता के शव को जलवा देने का आदेश किसने दिया?
पिछले 14 दिन से कहां सोए हुए थे आप? क्यों हरकत में नहीं आए?
और कब तक चलेगा ये सब? कैसे मुख्यमंत्री हैं आप? pic.twitter.com/Q2qPcDXDTT
इससे पहले मायावती ने योगी आदित्यनाथ व उनकी सरकार को लेकर कहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश की कानून व्यवस्था को संभालने में नाकाम साबित हुए हैं. प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल है. मायावती ने कहा कि प्रदेश में हर रोज आपराधिक घटनाएं हो रही है. मायावती ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में बलात्कारी अपराधी माफिया पूरी तरह से बेलगाम है. ऐसा कोई दिन नहीं है जब महिलाओं से सम्बंधित अपराध सामने न आते हों. हाथरस के बाद बलरामपुर में भी एक बलात्कार का मामला सामने आया है जिससे साफ़ पता चलता है कि सूबे में अपराधियों के हौसले बुलंद है और अपराधियों में सरकार और पुलिस का खौफ ख़त्म हो चुका है.
2. अगर माननीय सुप्रीम कोर्ट इस संगीन प्रकरण का स्वयं ही संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करे तो यह बेहतर होगा, वरना इस जघन्य मामले में यूपी सरकार व पुलिस के रवैये से ऐसा कतई नहीं लगता है कि गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद भी उसके परिवार को न्याय व दोषियों को कड़ी सजा मिल पाएगी। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) September 30, 2020
उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की कानून व्यवस्था नहीं संभाल सकते तो उनको सीएम के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और केंद्र सरकार को योगी आदित्यनाथ को वापस गोरखपुर उनके मठ भेज देना चाहिए. प्रदेश के जनता के हित के मद्देनजर राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी पिटाई की गई थी जिसकी दिल्ली में मौत हो गई थी.
हाथरस की बेटी के पिता का बयान सुनिए।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 1, 2020
उन्हें जबरदस्ती ले जाया गया। सीएम से वीसी के नाम पर बस दबाव डाला गया। वो जांच की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं।
अभी पूरे परिवार को नजरबंद रखा है। बात करने पर मना है।
क्या धमकाकर उन्हें चुप कराना चाहती है सरकार?
अन्याय पर अन्याय हो रहा है। pic.twitter.com/6lIW1hdvDc
जिसे रात में ही जला दिया गया. प्रशासन ने इसे अंजाम देने के पहले परिवार वालों को मिलने भी नहीं दिया.
भारत की एक बेटी का रेप-क़त्ल किया जाता है, तथ्य दबाए जाते हैं और अन्त में उसके परिवार से अंतिम संस्कार का हक़ भी छीन लिया जाता है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 30, 2020
ये अपमानजनक और अन्यायपूर्ण है।#HathrasHorrorShocksIndia pic.twitter.com/SusyKV6CfE
इस मामले को राजनैतिक तौर पर भी काफी तूल दी जा रही है. सभी विपक्षी पार्टियां योगी सरकार पर इस मुद्दे को लेकर हमलावर है. वहीं इसके बाद बलात्कार का एक और मामला उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से भी सामने आया है.
Leave Your Comment