पाकिस्तान की इमरान सरकार में मंत्री चौधरी फ़वाद हुसैन ने कहा है कि पुलवामा हमला इमरान सरकार की हुकूमत की बड़ी कामयाबी थी. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में फ़वाद चौधरी के इस क़बूलनामे ने भारत के उस आरोप की तस्दीक़ कर दी है कि पुलवामा में सीआरपीएफ़ के जवानों के ऊपर आतंकवादी हमला पाकिस्तान ने ही कराया था.
Pakistan Cabinet Minister @fawadchaudhry says that Pulwama was a big success for @ImranKhanPTI
— Major Gaurav Arya (Retd) (@majorgauravarya) October 29, 2020
Imagine...an elected representative of the people of Pakistan is calling a suicide bombing in which 40 innocent people died, a success for PM of Pakistan. @FATFNews please note. @UN pic.twitter.com/5MUryWvwTD
इससे पहले पाकिस्तान ये कहता रहा था कि पुलवामा हमला कश्मीर के भारत से नाराज़ लोगों ने किया था. 14 फ़रवरी 2019 को कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के एक ट्रक से विस्फोटक लदी एक गाड़ी टकराई थी. इस आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ़ के 40 से ज़्यादा जवान मारे गए थे. पुलवामा हमले के 14 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी. जिसमें आतंकवादी कैम्प को निशाना बनाया गया था.
इसके अगले दिन यानी 29 फ़रवरी को पाकिस्तान के कुछ विमान भी भारत की सीमा में घुस आए थे, जिन्हें खदेड़ते हुए भारत के अभिनंदन वर्धमान ने पाकिस्तान के एक F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था. अभिनंदन का मिग-21 विमान पीओके में क्रैश हो गया था और पाकिस्तान ने उन्हें युद्धबंदी बना लिया था. हालांकि कुछ ही दिनों में पाकिस्तान ने उन्हें रिहा कर दिया था.
#DGISPR press conference: Controversy over #Abhinandan's release 'highly regrettable'#GeoNews
— Geo English (@geonews_english) October 29, 2020
इसी घटना के हवाले से पाकिस्तान के विपक्षी सांसद अयाज़ सादिक़ ने कल ही पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कहा था कि शाह महमूद क़ुरैशी ने उन्हें बताया था कि अगर अभिनंदन को रिहा न किया गया, तो इंडिया उन पर अटैक कर देगा. इस मीटिंग के हवाले से सादिक़ ने कहा था कि बैठक में पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल क़मर जावेद बाजवा भी थे. डर के मारे उनके माथे से पसीना टपक रहा था और टांगें कांप रही थीं.
Leave Your Comment