×

पैरेंट्स ने की NEET पोस्टपोन करने की मांग, #ParentsDemandPostponeNEET किया ट्रेंड

Archit Gupta

नई दिल्ली 07 Sep, 2020 04:45 pm

रविवार को JEE Main 2020 परीक्षा का आखिरी दिन था. अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) NEET 2020 परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित करेगी. इस साल नीट परीक्षा के लिए 15 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. भले ही जेईई मेन की परीक्षा हो गई हो लेकिन NEET के उम्मीदवार परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं. आज ट्विटर पर हैशटैग #ParentsDemandPostponeNEET ट्रेंड कर रहा है. इस हैशटैग के साथ 40 हजार से ज्यादा ट्वीट किए जा चुके हैं. 

NCR पैरेंट्स एसोसिएशन ने ट्वीट कर लिखा, ''आइए पहले परीक्षा के लिए आग्रह करने से पहले 30 दिनों के लिए फिजिकल संसद और न्यायालय चलाते हैं. छात्र टेस्टिंग किट नहीं हैं.

एक छात्र माही सिंह लिखते हैं, ''कृपया नीट परीक्षा को जल्द से जल्द स्थगित करें, इसे नवंबर में आयोजित करें. अभी मामलों की संख्या बहुत अधिक है, जो कि एक ऐसी आपदा को पैदा करेगा जिसे हममें से कोई रोक कंट्रोल नहीं कर सकेगा. ऐसे समय में एग्जाम में लिखना बहुत कठिन है.

एक छात्रा सौम्या दीप कहते हैं, ''कृपया NEET परीक्षा को स्थगित करें, मैं यह अपने माता-पिता की ओर से लिख रहा हूं क्योंकि वे ट्विटर का उपयोग नहीं करते हैं.''

आपको बता दें कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने NEET 2020 परीक्षा को हरी झड़ी दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने छह राज्यों की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी थी. पश्चिम बंगाल के मोलॉय घटक, झारखंड के रामेश्वर उरांव, छत्तीसगढ़ के अमरजीत भगत, पंजाब के बलबीर सिद्धू, महाराष्ट्र के उदय सामंत और राजस्थान के रघु शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. कोरोना संकट के बीच सुप्रीम कोर्ट ने 17 अगस्त को जेईई और नीट की मुख्य परीक्षाएं आयोजित करने की मंजूरी प्रदान की थी, जिस पर गैर-बीजेपी शासित 6 राज्यों के मंत्रियों ने पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी. लेकिन कोर्ट ने याचिकाओं को खारिज कर दिया.

VIDEO: तय समय पर होगी NEET, JEE परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई 6 राज्यों की पुनर्विचार याचिका

 

Leave Your Comment