रविवार को JEE Main 2020 परीक्षा का आखिरी दिन था. अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) NEET 2020 परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित करेगी. इस साल नीट परीक्षा के लिए 15 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. भले ही जेईई मेन की परीक्षा हो गई हो लेकिन NEET के उम्मीदवार परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं. आज ट्विटर पर हैशटैग #ParentsDemandPostponeNEET ट्रेंड कर रहा है. इस हैशटैग के साथ 40 हजार से ज्यादा ट्वीट किए जा चुके हैं.
NCR पैरेंट्स एसोसिएशन ने ट्वीट कर लिखा, ''आइए पहले परीक्षा के लिए आग्रह करने से पहले 30 दिनों के लिए फिजिकल संसद और न्यायालय चलाते हैं. छात्र टेस्टिंग किट नहीं हैं.
Sir @narendramodi @DrRPNishank @drharshvardhan
— NCR Parents Association (@NcrParents) September 7, 2020
Let's first run Physical Parliament & Courts for 30 days before insisting for exams. 🙏
Students #AreNotTestingKits@anubha1812 @adv_prateek0908@DrAsh_Mahendra@LicypriyaK@bobby_sukhpal@VKVishnoi2#ParentsDemandPostponeNEET pic.twitter.com/bw0k80GDji
एक छात्र माही सिंह लिखते हैं, ''कृपया नीट परीक्षा को जल्द से जल्द स्थगित करें, इसे नवंबर में आयोजित करें. अभी मामलों की संख्या बहुत अधिक है, जो कि एक ऐसी आपदा को पैदा करेगा जिसे हममें से कोई रोक कंट्रोल नहीं कर सकेगा. ऐसे समय में एग्जाम में लिखना बहुत कठिन है.
#ParentsDemandPostponeNEET
— Mahi singh (@Mahisin95433369) September 7, 2020
Please postpone Neet exam as soon as possible
Conduct it in Novemeber
The number of cases are extremely high right now which will lead to a disaster none of us would be able to control
It's very difficult to write an exam in a time like this@PMOIndia pic.twitter.com/Z8xIBYE6Wz
एक छात्रा सौम्या दीप कहते हैं, ''कृपया NEET परीक्षा को स्थगित करें, मैं यह अपने माता-पिता की ओर से लिख रहा हूं क्योंकि वे ट्विटर का उपयोग नहीं करते हैं.''
#ParentsDemandPostponeNEET @DrRPNishank @PMOIndia pls postpone neet
— Soumyadeep (@Soumyad74647374) September 7, 2020
I am writing this on behalf of my parents because they don't use twitter
आपको बता दें कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने NEET 2020 परीक्षा को हरी झड़ी दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने छह राज्यों की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी थी. पश्चिम बंगाल के मोलॉय घटक, झारखंड के रामेश्वर उरांव, छत्तीसगढ़ के अमरजीत भगत, पंजाब के बलबीर सिद्धू, महाराष्ट्र के उदय सामंत और राजस्थान के रघु शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. कोरोना संकट के बीच सुप्रीम कोर्ट ने 17 अगस्त को जेईई और नीट की मुख्य परीक्षाएं आयोजित करने की मंजूरी प्रदान की थी, जिस पर गैर-बीजेपी शासित 6 राज्यों के मंत्रियों ने पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी. लेकिन कोर्ट ने याचिकाओं को खारिज कर दिया.
VIDEO: तय समय पर होगी NEET, JEE परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई 6 राज्यों की पुनर्विचार याचिका
Leave Your Comment