×

अनुराग कश्‍यप से मुंबई पुलिस ने आठ घंटे तक की पूछताछ, एक्‍ट्रेस पायल ने लगाया है यौन शोषण का आरोप

Babita Pant

मुंबई 01 Oct, 2020 09:26 pm

फिल्‍मकार अनुराग कश्‍यप (Anurag Kashyap) से आज मुंबई पुलिस ने यौन शोषण के मामले में पूछताछ की. अनुराग सुबह ही अपनी वकील प्रियंका खिमानी के साथ वर्सोवा पुलिस स्‍टेशन पहुंच गए थे, जहां उनसे लगभग आठ घंटे तक पूछताछ की गई. आपको बता दें कि मॉडल से एक्‍टर बनीं पायल घोष (Payal Ghosh) ने अनुराग कश्‍यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. अनुराग की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उन्‍होंने महारष्‍ट्र के राज्‍यपाल बीएस कोशियारी और राज्‍यसभा सांसद व केंद्रीय मंत्री रामदास अठवाले से भी मुलाकात की थी. उसी मुलाकात के बाद पुलिस ने बुधवार को समन भेजकर अनुराग को पूछताछ के लिए बुलाया था. वहीं, अनुराग का कहना है कि पायल के सभी आरोप झूठे व आधारहीन हैं और इस मामले में वह कानूनी मार्ग अपनाएंगे.

उधर, पायल ने केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के साथ सोमवार को एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करते हुए अनुराग कश्‍यप की गिरफ्तारी में हो रही देरी पर सवाल उठाए थे. उन्‍होंने यह भी कहा था कि अगर जल्‍द ही कोई एक्‍शन
नहीं लिया गया तो वह भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगी. इसी के साथ उन्‍होंने वाई-प्‍लस सुरक्षा की मांग करते हुए कहा था कि उन्‍हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. 

दरसअल, पायल का आरोप है कि साल 2013 में अनुराग कश्‍यप ने उनके साथ जबरदस्‍ती की. पायल के मुताबिक अनुराग ने तब तीन अन्‍य अभिनेत्रियों का नाम लिया था जो "सिर्फ एक कॉल की दूरी पर हैं".
पायल का दावा है कि इसके जवाब में उन्‍होंने अनुराग से कहा था, "आपने ऋचा चड्ढा, माही गिल और हुमा कुरैशी को मौका दिया... ये लड़कियां बहुत साधारण दिखती हैं. आमतौर पर निर्देशक उन्‍हें मौका नहीं देते लेकिन आपने तो महान काम किया. लेकिन मैं अभी मानसिक रूप से इसके लिए तैयार नहीं हूं."

वहीं, पायल के दावों के बाद अनुराग कश्‍यप की वकील ने बयान जारी करते हुए कहा था कि उनके मुवक्किल पर हाल में यौन शोषण के जो आरोप लगाए गए हैं उससे वह बुरी तरह दुखी हैं. बयान के मुताबिक, "मेरे मुवक्किल, अनुराग कश्यप को यौन अपराध के झूठे आरोपों से गहरा दुख हुआ है. हाल ही में जो दुराचार के आरोप उनके खिलाफ सामने आए हैं, ये आरोप पूरी तरह से झूठे हैं, दुर्भावनापूर्ण और बेईमानी की भावना से परिपूर्ण हैं. यह दुखद है कि एक सामाजिक आंदोलन #MeToo जो काफी महत्वपूर्ण है उसे निहित स्वार्थों के लिए चुना गया है और चरित्र हत्या का एक मात्र उपकरण बन गया है. इस प्रकार के काल्पनिक आरोपों ने इस आंदोलन की गंभीरता और यौन उत्पीड़न के वास्तविक पीड़ितों के दर्द और आघात को समझने में मुश्किल पैदा की है. मेरे मुवक्किल को कानून में उसके अधिकारों और उपायों की पूरी सलाह दी गई है और वह इस लड़ाई को पूरी हद तक आगे बढ़ाएंगे."

उधर, ऋचा चड्ढा ने पायल घोष को लीगल नोटिस भेजा है, जबकि हुमा कुरैशी का कहना है कि आरोपों को सुनकर उन्‍हें गुस्‍सा तो बहुत आया लेकिन अनुराग ने कभी उनके या किसी अन्‍य के साथ गलत बर्ताव नहीं किया. आपको बता दें कि इस पूरे मामले में पायल को एक्‍ट्रेस कंगना रनौत और बीजेपी नेता रूपा गांगुली का समर्थन मिला है. वहीं, तापसी पन्नू समेत बॉलीवुड की कई अन्‍य हस्तियां अनुराग के साथ खड़ी हैं. यही नहीं अनुराग की पूर्व पत्‍नी कल्‍कि कोचलिन ने भी उनके प्रति समर्थन जताया है.

  • \
Leave Your Comment