अभिनेत्री पायल धोष (Payal ghosh) फिल्मकार अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद से सुर्खियों में हैं. हालांकि अनुराग कश्यप ने आरोपों का खंडन करते हुए उन्हें आधारहीन बताया है. अब अभिनेत्री पायल ने इस मामले को कानूनी तौर पर लड़ने का फैसला ले लिया है. उन्होंने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' निर्माता अनुराग के खिलाफ वर्सोवा पुलिस स्टेशन में आधिकारिक शिकायत भी दर्ज करवाई है.
वहीं, पायल घोष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 2018 के अपने कुछ ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट साझा किए हैं, जिसमें उन्होंने #MeToo आंदोलन, सोशल मीडिया, फिल्म निर्माताओं और उसी से संबंधित कई अन्य मुद्दों के बारे में बात की है. उनका दावा है कि ये पोस्ट मीटू मूवमेंट के वक्त के हैं.
अपने पहले ट्वीट में, वह ट्विटर के आधिकारिक हैंडल को टैग करते हुए पूछती है कि क्या 12 अक्टूबर 2018 को किये उनके ट्वीट्स वापस लाये जा सकते हैं? इस पोस्ट के साथ ही पायल घोष ने उस समय के अपने कुछ ट्वीट्स और व्हाट्सएप स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं. अपने एक पुराने ट्वीट में, अभिनेत्री #MeToo खत्म होने तक सोशल मीडिया, विशेषकर फेसबुक और ट्विटर से दूर जाने की बात करती है. पायल ने लिखा है, "#MeToo तक ट्विटर को बाय कहने का वक्त है. #MeTooMovment आगे बढ़ता जा रहा है, यह मुझे गुस्सा दिला रहा है, मुझे कई बातें बताने का मन कर रहा है लेकिन मेरा परिवार मुझे इस पर कुछ कहने नहीं दे रहा और मेरे सारे ट्वीट्स डिलीट करवा दिए, नफरत को खत्म हो जाने दीजिए, फिर से प्यार फैलाने वापस आऊंगी."
Hello @Twitter @TwitterSupport @TwitterIndia I had a tweet from 12Oct 2018 as per below screenshot which was tweeted from my account, I wud like to knw if thr is an option whr i can retrive this my old tweet? which was deleted
— Payal Ghosh (@iampayalghosh) September 30, 2020
Can u also tell why the year format is showing wrong pic.twitter.com/3k4RbIKeL1
इसके अवाला अभिनेत्री पायल ने किसी रिलेटिव और मैनेजर के बीच बातचीत का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. पायल का कहना है कि उन्होंने ये पुराने ट्वीट्स परिवार और मैनेजर के कहने पर डिलीट कर दिए थे.
Few more posts and conversations during #metoo movement..!!! With dates screen shots taken from whatsapp today so obviously the network will be of the present time and not of 2018 but I know some people are born brainless what to say to idiots..!! pic.twitter.com/tUTVjovE1i
— Payal Ghosh (@iampayalghosh) September 30, 2020
पायल ने अनुराग के खिलाफ कानूनी कारवाई पर भी बात की और कहा कि उनका परिवार अब भी डरा हुआ है और नहीं चाहता कि वो इन सब में पड़ें.
Leave Your Comment