4 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश सरकार ने ट्वीट कर कहा, ''युवाओं को अब रोजगार की गारंटी मिलने वाली है, हर घर में एक युवा के पास नौकरी होगी, रोजगार आयोग का गठन होगा.'' सरकार के ट्वीट के बाद अखबारों में खबरें तो छप गई लेकिन युवाओं पर उसका असर नहीं हुआ क्योंकि रोजगार की मांग कर रहे युवाओं को ट्विटर से फुरसत नहीं मिल रही है. शिक्षक भर्ती के उम्मीदवार दिन रात ट्विटर पर योगी जी को यह बताने में लगे हुए हैं कि 1 सप्ताह में कितने दिन होते हैं. योगी आदित्यनाथ ने 19 सितंबर 2020 को 31,661 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया को एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिए थे. आज 18 दिन हो गए हैं, लेकिन शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर शासन-प्रशासन की ओर से कोई सूचना नहीं आई है. नियुक्ति का इंतजार कर रहे उम्मीदवार आक्रोशित भी हैं और लाचार भी. लेकिन अब इन उम्मीदवारों के लिए भी कुछ नया नहीं है. 2 साल से नियुक्ति के लिए संघर्ष कर रहे शिक्षक भर्ती के उम्मीदवारों ने 1 सप्ताह वाला निर्देश पहले भी सुना है. ऐसा कोई पहली बार तो हो नहीं रहा, हमारे योगी जी कई बार 1 सप्ताह में भर्ती को पूरा करने का निर्देश दे चुके हैं, लेकिन हर बार स्थिति जस की तस ही रहती है.
BLOG: शिक्षक भर्ती वाले पूछ रहे मुख्यमंत्री जी एक सप्ताह में कितने दिन होते है?
Leave Your Comment