आम आदमी पार्टी (AAP) ने एमसीडी (MCD) उपचुनाव में 5 में से 4 सीटें जीती हैं. इस जीत के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि दिल्ली की जनता ने बता दिया कि वह आम आदमी पार्टी की सरकार के काम से खुश है. आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने 2015 में दिल्ली विधानसभा की 70 में से 67 और 2020 में 70 में से 62 सीटें जीती थीं.
निगम उपचुनाव में मिली जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा, "एमसीडी में बीजेपी के 15 साल के काम से जनता बहुत नाराज है, इसीलिए जनता ने बीजेपी को जीरो पर ला दिया है. दिल्ली की जनता ने बता दिया कि डिप्टी सीएम के घर और जल बोर्ड के कार्यालय में तोड़फोड़ करने के लिए उसने वोट नहीं दिए थे, बल्कि काम करने के लिए दिए थे."
MCD उपचुनाव में AAP की शानदार जीत पर पार्टी कार्यालय से दिल्ली की जनता के नाम संबोधन | LIVE https://t.co/gLT19aTccN
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 3, 2021
उन्होंने कहा कि दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरे देश की जनता कह रही है कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी समेत अन्य क्षेत्रों में बहुत काम किया है.
सीएम ने कहा, "दिल्ली के लोगों ने एक बार फिर से काम के नाम पर वोट दिया, एमसीडी में 15 साल के भाजपा के कुशासन से जनता परेशान हो चुकी है और लोग अब एमसीडी में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने को बेताब हैं."
उपचुनाव में मिली जीत के बाद केजरीवाल पार्टी मुख्यालय गए और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उन्हें जीत की बधाई दी. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, "एमसीडी की पांच सीटों पर जो उपचुनाव हुए थे, उसके आज नतीजे आए हैं. दिल्ली की जनता ने 5 में से 4 सीटें आम आदमी पार्टी को और जीरो सीटें भारतीय जनता पार्टी को दी हैं. इसके लिए मैं दिल्ली की जनता को बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं. साथ ही आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को भी बहुत-बहुत बधाई देता हूं, जिन लोगों ने खूब मेहनत की थी."
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चारों तरफ दिल्ली के अंदर बीजेपी शासित एमसीडी ने गंदगी फैला रखी है. सब लोग कहते हैं कि एमसीडी का फूल फॉर्म मोस्ट करप्ट डिपार्टमेंट है. बीजेपी शासित एमसीडी में बहुत ज्यादा भ्रष्टाचार है. जनता इस तरह का भ्रष्टाचार नहीं चाहती है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नगर निगम ने अपने सफाई कर्मचारियों को तनख्वाह नहीं दी. ऐसे में निगम की सत्ता पर काबिज बीजेपी को एक दिन भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है.
Leave Your Comment