×

PM मोदी बोले- कृषि कानूनों को लेकर भ्रम फैलाने का चल रहा है खेल

Archit Gupta

नई दिल्ली 30 Nov, 2020 06:53 pm

नए कृषि कानून (New Farmers Bill) के खिलाफ किसानों का आंदोलन (Farmers Protest) जारी है. किसानों ने अब दिल्ली को ब्लॉक करने का ऐलान कर दिया है. उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी स्थित मैदान में जाने के बाद बातचीत शुरू करने के केंद्र के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया और कहा कि वे कोई सशर्त बातचीत स्वीकार नहीं करेंगे. किसान आंदोलन के बीच नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. किसान आंदोलन की तरफ इशारा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नए कृषि सुधारों से किसानों को नए विकल्प मिले हैं, लेकिन कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि अब छोटा किसान भी, मंडी से बाहर हुए हर सौदे को लेकर कानूनी कार्रवाई कर सकता है. किसान को अब नए विकल्प भी मिले हैं और धोखे से कानूनी संरक्षण भी मिला है. उन्होंने कहा कि कृषि सुधारों को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि एतिहासिक कृषि सुधार को लेकर यही खेल खेला जा रहा है. ये वही लोग हैं जिन्होंने किसानों के साथ छल किया था. एमएसपी होता था. मगर खरीद कम होती थी. किसानों के साथ छल होता था. किसानों के नाम बड़े बड़े कर्ज माफी होती थी मगर पहुंचती नहीं थी.

यह भी पढ़ें: Farmers Protest: शख्स ने बंद की पुलिस की वॉटर कैनन तो दर्ज हुआ हत्या की कोशिश का मामाल, देखें VIDEO

प्रधानमंत्री ने कहा कि अच्छी सड़कें, अच्छे रेल मार्ग, अच्छी और सस्ती हवाई सुविधाएं, यह समाज के हर वर्ग को विशेष तौर पर गरीब को, छोटे उद्यमियों को, मध्यमवर्ग को इसका सबसे ज्यादा लाभ मिलता है. जब निर्माण कार्य चलता है तो अनेक लोगों को रोजगार मिलता है. उन्होंने कहा कि मुझे योगी जी और उनकी पूरी टीम की सरकार बनने के बाद यहां भी इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण में बहुत तेजी आई है. 

आपको बता दें कि पीएम मोदी वाराणसी के खंडूरी गांव में वाराणसी-प्रयागराज 6-लेन हाइवे का लोकार्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

Leave Your Comment