''...लॉकडाउन भले चला गया हो, वायरस नहीं गया है.'' राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उक्त बातें कही हैं. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जनता कर्फ्यू से लेकर आज तक हम भारतवासियों ने बहुत लंबा सफर तय किया है. समय के साथ आर्थिक गतिविधियां भी तेजी से बढ़ रही हैं. हम में से अधिकांश लोग, अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए, फिर से जीवन को गति देने के लिए, रोज घरों से बाहर निकल रहे हैं. त्योहारों के इस मौसम में बाजारों में भी रौनक धीरे-धीरे लौट रही है. इन सबके बीच हमें सतर्क रहना है. उन्होंने कहा कि बीते 7-8 महीनों में, प्रत्येक भारतीय के प्रयास से, भारत आज जिस संभली हुई स्थिति में हैं, हमें उसे बिगड़ने नहीं देना है.
Sharing a message with my fellow Indians. https://t.co/tNsiPuEUP3
— Narendra Modi (@narendramodi) October 20, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना पर देश के नाम जारी संदेश में देशवासियों से अपील की है कि त्यौहारों के मौसम में जरा भी लापरवाही ना बरतें. जबतक वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक मास्क पहनना, बार-बार हाथ धोना और दो गज की दूरी का पालन करना ही इसका इलाज है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश में रिकवरी रेट अच्छी है, मृत्युदर कम है. दुनिया के साधन-संपन्न देशों की तुलना में भारत अपने ज्यादा से ज्यादा नागरिकों का जीवन बचाने में सफल हो रहा है. कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई में टेस्ट की बढ़ती संख्या हमारी एक बड़ी ताकत रही है.
#IndiaFightsCorona:
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) October 20, 2020
Case Fatality Rate (CFR) continues to decline and as on 20th October, 2020, it stands at 1.52%: Secretary, @MoHFW_INDIA #StaySafe #IndiaWillWin #Unite2FightCorona @ICMRDELHI pic.twitter.com/6tnkIHmdPA
सेवा परमो धर्म: के मंत्र पर चलते हुए हमारे डॉक्टर्स, नर्स इतनी बड़ी आबादी की निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं. इन सभी प्रयासों के बीच, ये समय लापरवाह होने का नहीं है. ये समय ये मान लेने का नहीं है कि कोरोना चला गया, या फिर अब कोरोना से कोई खतरा नहीं है. देश में लॉकडाउन खत्म हो गया है लेकिन कोरोना अभी नहीं गया है. वो हमारे साथ हमारे बीच ही है.
सेवा परमो धर्म: के मंत्र पर चलते हुए हमारे doctors, nurses, health workers इतनी बड़ी आबादी की निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं। इन सभी प्रयासों के बीच, ये समय लापरवाह होने का नहीं है। ये समय ये मान लेने का नहीं है कि कोरोना चला गया, या फिर अब कोरोना से कोई खतरा नहीं है: PM Modi
— PMO India (@PMOIndia) October 20, 2020
पीएम ने कहा कि जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती हमें कोरोना को ऐसे ही हराना है. दुनियाभर में कोरोना की वैक्सीन बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है. जैसे ही वैक्सीन विकसित हो जाएगी, उसे जल्द से जल्द प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाया जाएगा. इस दिशा में सरकार अपना काम कर रही है. पूरे कोरोना काल में मोदी अब तक 7 बार देश के नाम संदेश जारी कर चुके हैं.
#CoronaVirusUpdates:
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) October 20, 2020
#COVID19 India Tracker
(As on 20 October, 2020, 08:00 AM)
Confirmed cases: 75,97,063
Recovered: 67,33,328 (88.63%)
Active cases: 7,48,538 (9.85%)
Deaths: 1,15,197 (1.52%)#IndiaFightsCorona#Unite2FightCorona#StaySafe
Via @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/Eg24Yv3t8M
Leave Your Comment