प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को उनके जन्मदिन पर ट्वीट कर बधाई दी. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "श्रीमती सोनिया गांधी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. ईश्वर उन्हें लंबा और स्वस्थ जीवन दे." आपको बता दें कि सोनिया आज 74 वर्ष की हो गईं हैं.
Birthday greetings to Smt. Sonia Gandhi Ji. May God bless her with a long and healthy life.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 9, 2020
पीएम मोदी (PM Modi) के अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने भी सोनिया गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
Birthday greetings to the President of the Indian National Congress party Smt. Sonia Gandhi Ji. May you be blessed with good health and long life.
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) December 9, 2020
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोविड-19 महामारी और किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है.
सोनिया इन दिनों गोवा में हैं. भारी प्रदूषण और खराब हवा की वजह से उन्हें सीने में संक्रमण हो गया था, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली से बाहर ले जाने की सलाह दी थी. बेटे और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी उनके साथ ही हैं.
पिछले साल भी सोनिया ने देश भर में बढ़ते बलात्कार के मामलों और महिला सुरक्षा के मद्देनजर अपना जन्मदिन नहीं मनाया था. उस वक्त एक रेप पीड़िता को आग के हवाले कर दिया गया था, जिसके बाद इलाज के दौरान दिल्ली के एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी. वहीं हैदराबाद में एक वेटनरी डॉक्टर की भी रेप के बाद बलात्कारियों ने आग लगाकर हत्या कर दी थी. इन सब हादसों के बाद सोनिया गांधी ने अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया था.
Leave Your Comment