टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को ब्रिसबेन टेस्ट तीन विकेट से जीत लिया. ऋषभ पंत ने जोश हेजलवुड की गेंद पर चौका जड़ भारत को यह ऐतिहासिक जीत दिलाई. ब्रिस्बेन में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने कंगारु टीम को मात देकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है. यह मैच पांच दिन तक चला और इस बीच कई खिलाड़ियों ने ऐसा खेल दिखाया जिसके चलते पूरा खेल ही बदल गया.
चौथी पारी में भारत के सामने 328 रन का लक्ष्य था जो ऑस्ट्रेलिया के मजबूत आक्रमण के लिहाज से मुश्किल माना जा रहा था. लेकिन शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत टीम ने यह टारगेट पूरा किया. इस मैच में शुभमन गिल ने 91, ऋषभ पंत ने नाबाद 89 और चेतेश्वर पुजारा ने 56 रन बनाए.
भारत ने सात विकेट पर 329 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराया और पंत 89 रन बनाकर नॉटआउट लौटे.
टीम इंडिया की जीत पर देश के प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं और खिलाड़ियों ने टीम को बधाई दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ''हम सभी ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम की सफलता पर बहुत खुश हैं. उनकी ऊर्जा और जुनून पूरे खेल के दौरान दिखाई दे रहा था. उनका दृढ़ इरादा, उल्लेखनीय धैर्य और दृढ़ संकल्प भी नजर आया. टीम को बधाई! आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.'
We are all overjoyed at the success of the Indian Cricket Team in Australia. Their remarkable energy and passion was visible throughout. So was their stellar intent, remarkable grit and determination. Congratulations to the team! Best wishes for your future endeavours.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 19, 2021
गृह मंत्री अमित शाह ने भी टीम इंडिया को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ''सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को सलाम. संपूर्ण राष्ट्र को आपकी उल्लेखनीय उपलब्धि पर गर्व है. अच्छा खेला टीम इंडिया!''
Hats off to Indian Cricket Team for registering a historic series win. Entire nation is proud of your remarkable achievement.
— Amit Shah (@AmitShah) January 19, 2021
Well played Team India!
इसके अलावा सचिन तेंदुलकर, विरेंद्र सहवाग समेत कई अन्य खिलाड़ियों ने भी टीम इंडिया को बधाई दी.
EVERY SESSION WE DISCOVERED A NEW HERO.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 19, 2021
Every time we got hit, we stayed put & stood taller. We pushed boundaries of belief to play fearless but not careless cricket. Injuries & uncertainties were countered with poise & confidence. One of the greatest series wins!
Congrats India. pic.twitter.com/ZtCChUURLV
Khushi ke maare pagal. This is the new India. Ghar mein ghuskar maarta hai.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 19, 2021
From what happened in Adelaide to this, these young guys have given us a joy of a lifetime. There have been World Cup wins but this is special.
And yes,there is a reason Pant is extra special . pic.twitter.com/3CAQIkAuwq
Proud of you boys ... This is BIG take a bow @RishabhPant17 well done indian team @BCCI Believing is achieving.. top batting @RealShubmanGill @cheteshwar1 important partnership @Sundarwashi5
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) January 19, 2021
Undoubtedly, one of the best series I've been a part of. Everyone stood up to the challenge when it mattered the most; a sign of a champion team.
— Mayank Agarwal (@mayankcricket) January 19, 2021
LOVE THIS TEAM! #TeamIndia #DownUnder #AUSvIND pic.twitter.com/FHQ8xayyUA
VIDEO: Team India की शानदार जीत पर PM मोदी, अमित शाह समेत कई लोगों ने दी बधाई, जानें किसने क्या कहा?
Leave Your Comment