×

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी और कई खिलाड़ियों ने दी बधाई

TLB Desk

नई दिल्ली 19 Jan, 2021 06:14 pm

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबर्दस्‍त प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को ब्रिसबेन टेस्ट तीन विकेट से जीत लिया. ऋषभ पंत ने जोश हेजलवुड की गेंद पर चौका जड़ भारत को यह ऐतिहासिक जीत दिलाई. ब्रिस्बेन में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने कंगारु टीम को मात देकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है. यह मैच पांच दिन तक चला और इस बीच कई खिलाड़ियों ने ऐसा खेल दिखाया जिसके चलते पूरा खेल ही बदल गया.

चौथी पारी में भारत के सामने 328 रन का लक्ष्य था जो ऑस्‍ट्रेलिया के मजबूत आक्रमण के लिहाज से मुश्किल माना जा रहा था. लेकिन शुभमन गिल, चेतेश्‍वर पुजारा और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत टीम ने यह टारगेट पूरा किया. इस मैच में  शुभमन गिल ने 91, ऋषभ पंत ने नाबाद 89 और चेतेश्वर पुजारा ने 56 रन बनाए.

भारत ने सात विकेट पर 329 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराया और पंत 89 रन बनाकर नॉटआउट लौटे.

टीम इंडिया की जीत पर देश के प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं और खिलाड़ियों ने टीम को बधाई दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ''हम सभी ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम की सफलता पर बहुत खुश हैं. उनकी ऊर्जा और जुनून पूरे खेल के दौरान दिखाई दे रहा था. उनका दृढ़ इरादा, उल्लेखनीय धैर्य और दृढ़ संकल्प भी नजर आया. टीम को बधाई! आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.'

गृह मंत्री अमित शाह ने भी टीम इंडिया को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ''सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को सलाम. संपूर्ण राष्ट्र को आपकी उल्लेखनीय उपलब्धि पर गर्व है. अच्छा खेला टीम इंडिया!''

इसके अलावा सचिन तेंदुलकर, विरेंद्र सहवाग समेत कई अन्य खिलाड़ियों ने भी टीम इंडिया को बधाई दी.

VIDEO: Team India की शानदार जीत पर PM मोदी, अमित शाह समेत कई लोगों ने दी बधाई, जानें किसने क्या कहा?

  • \
Leave Your Comment