प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) की 93वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के दौरान भारत जिंदगियों को बचाने की प्राथमिकता तय करने में समर्थ रहा, जिसके परिणाम स्वरूप हालात बेहतरी के लिए बदल गए हैं. उन्होंने कहा कि छह सालों में दुनिया का जो भरोसा भारत पर कायम हुआ है वह पिछले कुछ महीनों में और मजबूत हुआ है.
Addressing the 93rd Annual Convention of FICCI. https://t.co/tqEWwjimdq
— Narendra Modi (@narendramodi) December 12, 2020
FICCI के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि 2020 के इस साल में देश उतार-चढ़ाव से गुजरा है, लेकिन सबसे अच्छी बात रही है कि जितनी तेजी से हालात बिगड़े, उतनी ही तेजी से हालात सुधर भी रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुताबिक, "फरवरी-मार्च से जब हालात शुरू हुए थे, तब हम अज्ञात दुश्मन से लड़ रहे थे. सवाल यही था कि कब तक ऐसा चलेगा? कैसे सब ठीक होगा? इन्हीं सवालों, चुनौतियों, चिंताओं से दुनिया का हर मानव फंसा पड़ा था. लेकिन आज दिसंबर आते-आते स्थिति बहुत बदली नजर आ रही है्. हमारे पास जवाब भी है और रोडमैप भी है."
उन्होंने कहा, "आज जो आर्थिक संकेतक हैं, वो उत्साह बढ़ाने वाले हैं. हौसला बढ़ाने वाले हैं. संकट के समय जो देश ने सीखा है, उसने भविष्य के संकल्पों को और दृढ़ किया है. इसका बहुत ज्यादा श्रेय एंटरप्रेन्योर्स, किसानों, उद्यमियों और देशवासियों को जाता है."
कृषि कानूनों का उदाहरण देते हुए पीएम मोदी ने कहा, "हमारे सुधार तमाम सेक्टरों की दीवारों को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. इन दीवरों से विकास बाधित होता है."
पीएम के मुताबिक, "कृषि कानूनों से कृषि सेक्टर और अन्य सेक्टरों के मध्य की दीवार ढहाने में मदद मिलेगी. इन कानूनों के जरिए कृषि क्षेत्र में अधिक निवेश आएगा और उन छोटे किसानों को फायदा होगा जो गुजर-बसर के लिए जमीन के छोटे से टुकड़े पर निर्भर हैं."
फिक्की की वार्षिक आम बैठक के संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने FICCI एनुअल एक्सपो 2020 का शुभारंभ भी किया. पीएम मोदी ने कहा कि इस एक्सपो के जरिए दुनिया भर के ट्रेडरों को अपने उत्पाद दिखाने और बिजनेस की संभावनाओं को बढ़ाने का मौका मिलेगा.
आपको बता दें कि यह कॉन्फ्रेंस तीन दिन तक चलेगी और इसमें दुनिया भर 10 हजार डेलिगेट भाग लेंगे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अमित शाह, निर्मला सीतारमण, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, एस जयशंकर और रवि शंकर प्रसाद भी कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे.
वित्त आयोग के चेयरमैन एनके सिंह और नीति आयोग के अध्यक्ष अमिताभ कांत भी FICCI AGM को संबोधित करेंगे.
Leave Your Comment