प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि 3 किसान क़ानूनों का विरोध करने वाली कांग्रेस सिर्फ़ विरोध के नाम पर विरोध कर रही है. गांधी परिवार पर बड़ा हमला करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले छह सालों में लगातार सिर्फ़ विरोध की राजनीति करने की वजह से ही आज कांग्रेस देश की राजनीति में पूरी तरह से अप्रासंगिक हो गई है.
कृषि सुधारों का विरोध करने वालों द्वारा सिर्फ विरोध के लिए विरोध करने की लंबी फेहरिस्त -
— BJP (@BJP4India) September 29, 2020
डिजिटल भारत अभियान
जन धन योजना
GST
वन रैंक- वन पेंशन
राफेल
सर्जिकल स्ट्राइक
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
Statue of Unity
गरीबों सवर्णों को 10% आरक्षण
राम मंदिर निर्माण pic.twitter.com/YEx1CZhIS2
उत्तराखंड में जल जीवन योजना की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने सीधे-सीधे जनता से संवाद किया और कहा कि उनके राज में पिछले छह वर्षों के दौरान देश में सुधार के बड़े क़दम उठाए गए हैं. आम जनता की बेहतरी की लगातार कोशिश की जा रही है. लेकिन, कांग्रेस हर क़दम का विरोध करती आई है. प्रधानमंत्री ने जन धन योजना, सर्जिकल स्ट्राइक, रफाल विमानों की ख़रीद, अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन, जीएसटी लागू करने जैसे तमाम उदाहरण देते हुए बताया कि कांग्रेस सिर्फ़ विरोध की राजनीति में विश्वास रखती है. उन्होंने कहा कि जब सत्ता में थी, तब कांग्रेस किसानों की भलाई के लिए यही सुधार लाने की बातें करती थी. लेकिन, आज जब उनकी सरकार ने किसानों की भलाई के लिए तीन क़ानून बनाए हैं, तो कांग्रेस इनका विरोध कर रही है.
किसानों से बातचीत करके एक बात साफ़ हो गयी- उन्हें मोदी सरकार पर रत्ती भर भी भरोसा नहीं है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 25, 2020
किसान भाइयों की बुलंद आवाज़ के साथ हम सब की आवाज़ भी जुड़ी है और आज पूरा देश मिलकर इन कृषि क़ानूनों का विरोध करता है।#ISupportBharatBandh pic.twitter.com/r2Xhuy10wf
2019 के अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम (Essential Commodities Act-1955)और मॉडल APMC एक्ट 2003 में बदलाव का वादा किया था. कांग्रेस के शासन काल में ही हरियाणा में सबसे पहले कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग की शुरुआत हुई थी. लेकिन, आज कांग्रेस ने इन्हीं सुधारों का विरोध करना शुरू किया है.
Folks, in our Congress Manifesto for 2019 Lok Sabha elections, we had ourselves proposed abolition of APMC Act and making agricultural produce free from restrictions. This is what Modi government has done in the farmers bills. BJP and Congress are on the same page here.
— Sanjay Jha (@JhaSanjay) September 18, 2020
पीएम मोदी ने कहा, "किसान जिन उपकरणों और मशीनों की पूजा करते हैं उनको आग के हवाले करके वे लोग किसानों का अपमान कर रहे हैं.'
पीएम मोदी ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य या MSP के मुद्दे पर जो लोग "किसानों को गुमराह कर रहे हैं उन्हें अपने काले धन की चिंता सता रही है. उन्होंने कहा, इस देश में न सिर्फ एमएसपी होगा बल्कि किसानों को अपनी फसल को कहीं भी बेचनी की आजादी भी होगी. लेकिन कुछ लोग इस आजादी को सहन नहीं कर पा रहे हैं. काला धन कमाने का उनका एक और जरिया खत्म होने जा रहा है."
गौरलतब है कि राष्ट्रपति भवन और संसद से चंद कदमों की दूरी पर स्थित इंडिया गेट के पास एक ट्रैक्टर को मंगलवार सुबह आग के हवाले कर दिया गया था. इस घटना की जिम्मेदारी पंजाब यूथ कांग्रेस ने ली थी.
TOP NEWS OF THE DAY: दिनभर की बड़ी खबरें
Leave Your Comment