×

Women's Day: महिला दिवस पर नारी शक्ति को PM मोदी का सलाम

TLB Desk

नई द‍िल्‍ली 08 Mar, 2021 12:41 pm

International Women's Day 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (Women's Day) पर सोमवार को नारी शक्ति को सलाम किया. उन्होंने महिला सशक्तीकरण की दिशा में काम करने को सरकार के लिए सम्मान की बात बताया है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, "अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हमारी अदम्य नारी शक्ति को सलाम. राष्ट्र की महिलाओं की अनेक उपलब्धियों पर भारत गर्व करता है. कई क्षेत्रों में महिला सशक्तीकरण को आगे बढ़ाने के लिए काम करने का अवसर मिलना हमारी सरकार के लिए सम्मान की बात है."

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी राष्ट्रनिर्माण में महिलाओं की भूमिका की सराहना की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार हर क्षेत्र में महिला सशक्तीकरण को लेकर प्रतिबद्ध है.

राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस पर मैं हमारे इस महान राष्‍ट्र की नींव को मजबूत करने में भारत की नारी शक्ति की भूमिका की सराहना करता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व वाली सरकार जीवन के हर क्षेत्र में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है.

उधर, बीजेपी की राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने सोमवार को सदन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं से जुड़े मुद्दे पर चर्चा करते हुए तीन तलाक का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कानून बनाकर तीन तलाक जैसी बुराई से महिलाओं को मुक्ति दिलाई है. 

बीजेपी की राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने कहा कि महिला कभी राजनीति का विषय नहीं है. पहले महिलाएं, तीन तलाक शब्द से कितनी भयभीत होती थी! राजनीति के तुष्टीकरण के कारण तीन तलाक जैसी बुराई समाज में बनी हुई थी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सरकार ने तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाकर महिलाओं को इससे निजात दिलाई.

उन्होंने कहा, "मैं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर यह कहना चाहती हूं कि जब राजनीति करने की शुरुआत होती है तो हमें पीछे धकेल दिया जाता है, लेकिन बीजेपी की हमारी सरकार ने महिलाओं को आगे बढ़ने का मौका दिया है."

सरोज पांडेय ने कहा कि पहले पैदा होने से पहले कई राज्यों में बेटियों को मार दिया जाता था, तो कहीं बिटिया को पैदा होने के बाद खत्म कर दिया जाता था. अनुपात बिगड़ा तो हालात भयानक होने लगे. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' की शुरुआत की, जिससे आज इस अनुपात में सुधार आया है.

  • \
Leave Your Comment